All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Tesla robot taxi: टेस्ला बनाएगी रोबोट से चलने वाली टैक्सी, एलन मस्क ने किया वादा

elon musk

नई दिल्ली, रायटर। इलेक्ट्रिक कार निर्माण करने वाली कंपनी टेस्ला भविष्य में एक ऐसी टैक्सी लॉन्च करने की तैयारियों में है, जो एक सेल्फ-ड्राइविंग टैक्सी की तरह काम करेगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक ये खुलासा नहीं किया है कि रोबोट टैक्सी कब तक बनकर तैयार होगा या फिर कब लॉन्च होगा। इससे पहले भी एलन मस्क ने रोबोट टैक्सी पर काम करने की बात कही थी।

एलन मस्क का बयान

एलन मस्क ने गुरुवार को कहा कि टेस्ला सेल्फ ड्राइविंग टैक्सी बनाने के लिए समर्पित है, यह आने वाले भविष्य की तरह देखेगा। हालांकि, इससे पहले भी मस्क ने साल 2019 और 2020 में इसको लेकर कई दावे कर चुके हैं। लेकिन अच्छी बात ये है कि ऐसी कुछ गाड़ियां 2020 से कुछ अमेरिकी बाजारों में उपलब्ध हैं।

आपको जानकारी के लिए बता दें, टेस्ला की फैक्ट्रियों में ऑटोमैटेड मशीन और एक्स्पीरिएंस का फायदा इस रोबोट को मिलेगा और बेहतर तरीके से इसे तैयार किया जाएगा। इस रोबोट में कंपनी ऑटो पायलट ड्राइवर असिस्टेंस का कुछ हिस्सा भी यूज करेगी। इनमें हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों ही होंगे।

गौरतलब है कि एलन मस्क समय समय पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नुकसान के बारे में बोलते आए हैं। हालांकि, इससे पहले मस्क ने एक बयान में कहा था कि टेस्ला जो रोबोट बनाएगा वो फ्रेंडली होगा और इंसान को ओवरपावर नहीं कर पाएगा।

पिछले साल अगस्त में टेस्ला के AI Day इवेंट में बोलते हुए अरबपति एंटरप्रेन्योर ने कहा था कि रोबोट, जो लगभग पांच फुट आठ इंच लंबा है, बोल्ट को रिंच के साथ कारों से जोड़ने या दुकानों पर किराने का सामान लेने से काम संभालने में सक्षम होगा।

क्या सुरक्षित रहेगी Elon Musk की रोबोट वाली कार?

रोबोट वाली कार को लेकर कई विशेषज्ञों को संदेह है, इस संदेह को गलत साबित करने के लिए मस्क को नियामकों को यह समझाना होगा कि हजारों इलेक्ट्रिक कारों को रोबोट के माध्यम से स्वयं चलने वाली कारों में तब्दील करने की टेस्ला की टेक्नोलॉजी सुरक्षित और इंसानों से अधिक विश्वसनीय है। इस काम को करने के लिए मस्क को यह स्थापित करना होगा कि टेस्ला के पास स्वयं चलने में सक्षम कारों के उत्पादन के बेहतर तरीके हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top