All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

Pension News: तलाकशुदा बेटी भी होगी फैमिली पेंशन की हकदार, यूपी सरकार ने किया बड़ा ऐलान

UP News: यूपी की योडी आदित्यनाथ सरकार ने बेटियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि किसी सरकारी सेवक/पेंशनभोगी या उसकी पत्नी/पति की तलाकशुदा पुत्री को तब भी पारिवारिक पेंशन स्वीकृत होगी जब उसके पिता/माता के जीवित रहते तलाक की कार्यवाही सक्षम न्यायालय में दायर कर दी गई थी और उनकी मृत्यु के बाद तलाक हुआ हो.

  • तलाकशुदा बेटी भी होगी फैमिली पेंशन की हकदार
  • यूपी सरकार ने किया बड़ा ऐलान
  • बेटियों के हितों को ध्यान में रख कर लिया फैसला 

ये भी पढ़ेंसरसों के तेल और रिफाइंड के दाम में आई गिरावट, जानिए अब क्या है नया रेट

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार ने बेटियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार (Yogi Government 2.0) ने ऐलान किया है कि किसी सरकारी सेवक/पेंशनभोगी या उसकी पत्नी/पति की तलाकशुदा पुत्री को तब भी पारिवारिक पेंशन स्वीकृत होगी जब उसके पिता/माता के जीवित रहते तलाक की कार्यवाही सक्षम न्यायालय में दायर कर दी गई थी और उनकी मृत्यु के बाद तलाक हुआ हो. लेकिन इसके लिए यह शर्त होगी कि ऐसी तलाकशुदा पुत्री पारिवारिक पेंशन की पात्रता की अन्य सभी शर्तें पूरी करती हो. वित्त विभाग ने इसके लिए आदेश भी जार कर दिया है. 

सरकार ने किया ऐलान

गौरतलब है कि अब तक यह नियम था कि किसी सरकारी सेवक/पेंशनभोगी या उसकी पत्नी/पति पर आश्रित उसकी तलाकशुदा पुत्री तभी पारिवारिक पेंशन की हकदार होती थी जब उसका तलाक पिता/माता के जीवित रहते हो गया हो. इससे पहले केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) ने भी इस पर अप पक्ष साफ कर दिया था कि तलाक के बाद बेटी माता-पिता की फैमिली पेंशन पाने की हकदार है.

कैट ने महिला (बेटी) के हक में फैसला देते हुए फैमिली पेंशन को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों और नियमों को भी स्पष्ट कर दिया है. कैट ने केंद्र सरकार और उत्तर रेलवे की उन दलीलों को सिरे से ठुकरा दिया, जिसमें कहा गया था कि माता-पिता की मौत के बाद तलाक का फैसला होने पर बेटी फैमिली पेंशन पाने की हकदार नहीं होती है. यानी कैट ने भी बेटियों के हितों को ध्यान में रखते हुए अपना फैसला सुनाया है. 

ये भी पढ़ेंग्रामीणों के लिए राहत! अब लोगों को CSC पर भी मिलेगा लाइफ इंश्योरेंस, TATA AIA ने किया करार

शासनादेश जारी

वित्त विभाग ने इसके लिए  शासनादेश जारी कर दिया है. दरअसल, केंद्र सरकार ने जुलाई 2017 में यह व्यवस्था की थी कि किसी सेवानिवृत्त कर्मचारी/पेंशनभोगी पर आश्रित उसकी तलाकशुदा पुत्री तब भी पारिवारिक पेंशन की हकदार होगी जब उसके तलाक की कार्यवाही उसके पिता/माता के जीवित रहते सक्षम न्यायालय में दायर कर दी गई थी और तलाक उनकी मृत्यु के बाद हुआ हो. इसके बाद राज्य सरकार ने ऐसे मामलों में केंद्र की व्यवस्था को लागू करने का फैसला किया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top