नई दिल्ली. इस तपती गर्मी में अगर आप भी अपने घर को ठंडा रखने के लिए एक अच्छा और टिकाऊ उपाय सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि हमारे पास आपके लिए एक गजब का ऑप्शन है. आज हम आपको पांच ऐसे टॉप ब्रांड के कूलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप Flipkart से, 400 रुपये से कम में अपने घर लेकर जा सकते हैं और ये चुटकियों में आपके घर को ठंडा कर देंगे..
सिम्फनी डाइट 3D-30i टावर एयर कूलर
10,499 रुपये की कीमत वाले इस कूलर को 9,499 रुपये में बेचा जा रहा है. इसे आप 330 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर घर लेकर जा सकते हैं. 30 लीटर के वॉटर टैंक वाले इस कूलर में आपको टच स्क्रीन डिस्प्ले, आइस चेम्बर और एम्टी वॉटर टैंक अलार्म जैसे कई सारे फीचर्स मिलेंगे.
सैनसुई टच E47 टावर एयर कूलर
10,499 रुपये की कीमत वाले इस Cooler को आप 300 रुपये प्रति माह की शुरुआती ईएमआई पर घर लेकर जा सकते हैं. Sansui का यह 47 लीटर वाला कूलर बिना ईएमआई के, डिस्काउंट के बाद 8,628 रुपये में बिक रहा है. ये रिमोट कंट्रोल, आइस चैंबर और हनीकोम्ब पैड्स के साथ आता है.
सिम्फनी डाइट 3D-55i+ टावर एयर कूलर
Symphony के इस कूलर को 12,499 रुपये की जगह 10,999 रुपये में बेचा जा रहा है. 55 लीटर के इस कूलर को आप 382 रुपये प्रति माह की शुरुआती ईएमआई पर खरीद सकते हैं. रिमोट कंट्रोल, टच स्क्रीन डिस्प्ले, आइस चेम्बर और एम्पटी वॉटर टैंक अलार्म के साथ आने वाला ये कूलर इन्वर्टर पर भी काम कर सकता है.
फ्लिपकार्ट स्मार्ट-बाइ ऐल्पाइन टावर एयर कूलर
Flipkart का यह कूलर 6,499 रुपये में बेचा जा रहा है जबकि इसकी असली कीमत 8,499 रुपये है. अगर आप चाहें तो 30 लीटर की कपैसिटी वाले इस कूलर को 266 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर खरीद सकते हैं. कंपनी का यह दावा है कि ये कूलर फुल टैंक के साथ पूरे नौ घंटों तक चल सकता है.
ऊषा टॉर्नैडो ZX-CT343 टावर एयर कूलर
34 लीटर के वॉटर टैंक के साथ आने वाले USHA के इस कूलर की कीमत 9,740 रुपये है लेकिन इसे आप 288 रुपये प्रति माह की शुरुआती ईएमआई पर खरीद सकते हैं. इस खास डिजाइन वाले कूलर को अगर आप बिना ईएमआई के खरीदते हैं तो भी आपको कई सारे ऑफर मिल जाएंगे.