Khargone News: रामनवमी के जुलूस पर पथराव के बाद माहौल बिगड़ गया. पुलिस को आंसु गैस के गोले भी छोड़ने पड़े. इस पूरी घटना में तीन से चार लोग घायल हुए हैं.
Ramnavmi News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) में रामनवमी (Ram Navami) के अवसर पर निकाले जा रहे जुलूस की शुरुआत में ही पथराव होने से शहर में कुछ देर के लिए स्थिति अनियंत्रित हो गई. शहर के तालाब चौक, संजय नगर, तवड़ी मोहल्ले इलाके सहित अन्य इलाकों में भी पथराव की घटना हुई. वहीं कुछ मकान और दो पहिया वाहनों में आगजनी की घटना भी हुई है.
कैसे हुआ पथराव
जानकारी के अनुसार जुलूस पर पथराव के बाद माहौल बिगड़ गया. पुलिस को आंसु गैस के गोले भी छोड़ने पड़े. इस पूरी घटना में तीन से चार लोग घायल हुए है, जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है. लोगों को घरों के अंदर ही रहने के लिए अनाउंसमेंट किया जा रहा है.
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
रामनवमी जुलूस पर पथराव की घटना के बाद तालाब चौक, गौशाला मार्ग, मोतीपुरा, स्टेडियम के पीछे, टावर क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. लगभग चार मकानों में आगजनी हुई. घटना में टीआई बनवारी मंडलोई भी घायल हो गए. बताया जाता है कि रामनवमी पर निकल रहे जुलूस में बज रहे डीजे को लेकर एक पक्ष ने आपत्ति की और कथित तौर पर पथराव शुरू कर दिया.
हालात काबू में
पथराव की घटना से नाराज पक्ष ने गौशाला के सामने एक घर को आग के हवाले कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष ने भी तालाब चौक से गौशाला मार्ग पर तोड़फोड़ की. खरगोन के अपर कलेक्टर एस एस मुजाल्दा ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी हुई तत्काल मौके पर कलेक्टर अनुग्रह पी, एसपी सिद्धार्थ चौधरी, एसडीएम मिलिंद ढोके बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे. उन्होंने कहा कि शहर के 4-5 क्षेत्रों में पथराव की घटना हुई थी. पुलिस बल की कमी थी. पड़ोसी जिलों से पुलिस बुलाया गया था.अब स्थिति नियंत्रण में है.