All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Ration Card: यह राज्‍य अपने राशन कार्ड धारकों को देगा DigiLocker की सुविधा, जानिए इसके फायदे

Ration Card Latest News: राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर है. अब आपका राशन कार्ड न कभी गुम होगा और न ही खराब होगा. दरअसल, सरकार ने 3.6 करोड़ राशन कार्ड धारकों के लिए डिजी लॉकर (DigiLocker) की सुविधा उपलब्‍ध कराने का फैसला लिया है. 

नई दिल्‍ली: राशन कार्डधारकों के लिए खुशखबरी है. अब आपका राशन कार्ड कभी गुम नहीं होगा, और न ही ये कभी खराब होगा. दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार अपने 3.6 करोड़ राशन कार्ड धारकों को डिजी लॉकर (DigiLocker) की जबरदस्त सुविधा देने जा रहा है. इससे कार्ड सम्हालने की चिंता खत्म होने के साथ-साथ देश में कहीं भी राशन लेने की भी सुविधा होगी. इसके और भी कई फायदे होंगे.

उत्तर प्रदेश सरकार अपने 3.6 करोड़ राशन कार्ड धारकों को डिजी लॉकर (DigiLocker) की सुविधा उपलब्‍ध कराने की तैयारी में है. आपको बता दें कि सरकार ने इसे अपनी 100 दिन की कार्य योजना में शामिल किया है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस योजना को जल्‍द लागू करने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ेंPM Kisan Scheme को लेकर पीएम मोदी ने किया ट्वीट, दी यह बड़ी जानकारी, जल्दी से आप भी करा लें रजिस्ट्रेशन

मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे 

राशन कार्ड के लिए डिजी लॉकर की सुविधा मिलने से कार्डधारकों को बहुत फायदे होंगे.
– इससे कार्डधारकों को हर जगह अपने साथ कार्ड लेकर नहीं जाना पड़ेगा.
– डिजिटल कार्ड होने से इसके गुम होने की संभावना नहीं होगी.
– इससे कार्ड के खराब होने का खतरा भी नहीं होगा.
– डिजी लॉकर में राशन कार्ड की जानकारियां सेव होंगी जिसे कोटेदार भी मानने से मना नहीं कर सकेगा.
– कई बार कोटेदार कार्ड के फटे होने का हवाला देकर राशन देने से मना कर देता है, जो अब नहीं होगा.
– डिजी लॉकर में सेव राशन कार्ड से देश में कहीं भी राशन लेने में आसानी होगी. 
– इससे ‘वन नेशन वन कार्ड’ (One Nation One Ration Card System) योजना रफ्तार पकड़ेगी. 
– राशन लेने की जानकारी राशन कार्ड पर डिजिटली दर्ज हो सकेगी, जिससे इसमें होने वाले घपले को कंट्रोल किया जा सकेगा. 

यह भी पढ़ेंBank FD Rates: पब्लिक सेक्टर के इस बैंक ने एफडी के रेट्स में किया बड़ा बदलाव, आज से लागू हो गए नए रेट्स

क्या है डिजी लॉकर?

डिजी लॉकर (DigiLocker) एक ऐसा माध्यम है जिसके तहत आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस और व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जैसे डॉक्यूमेंट्स को सेव कर सुरक्षित रख सकते हैं. इसे Ministry of Electronics and Information Technology ने लॉन्च किया है. यह आपके आधार कार्ड और फोन नंबर से लिंक होता है. इसमें आप अपने डॉक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी PDF, JPEG या PNG फॉर्मेट में अपलोड कर के सेव रख सकते हैं. सबसे खास बात ये है कि इन डॉक्यूमेंट्स को आप ई-साइन भी कर सकते हैं. इससे डॉक्यूमेंट्स सह लेकर चलने से आजादी मिलती है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top