ICICI Bank Special FD Scheme: मई 2020 में ICICI बैंक ने सीनियर सिटीजन को स्पेशल लाभ देने के लिए ICICI Bank Golden Years FD स्कीम की शुरुआत की थी.
Senior Citizen Special FD Scheme: बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) कराकर अपनी गाढ़ी कमाई निवेश करने वाले सीनियर सिटीजस के लिए खुशखबरी है. निजी सेक्टर की दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank) ने अपनी स्पेशल सीनियर सिटीजन डिपॉजिट स्कीम की समय सीमा को 8 अप्रैल से बढ़ाकर 7 अक्टूबर 2022 के लिए एक्सटेंड कर दिया है. पहले ये स्पेशल एफडी स्कीम 8 अप्रैल को खत्म हो रही थी.
यह भी पढ़ें– Bank FD Rates: पब्लिक सेक्टर के इस बैंक ने एफडी के रेट्स में किया बड़ा बदलाव, आज से लागू हो गए नए रेट्स
2020 में बैंक ने लॉन्च किया था स्पेशल डिपॉजिट स्कीम
गौरतलब है कि साल 2020 में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से ज्यादातर बैंकों ने अपने यहां के एफडी स्कीम्स के ब्याज दर में कटौती कर दी थी. इसके बाद मई 2020 में ICICI बैंक ने सीनियर सिटीजन को स्पेशल लाभ देने के लिए ICICI Bank Golden Years FD स्कीम की शुरुआत की थी. इस स्कीम के तहत बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 5.60 प्रतिशत ब्याज दर मिलता है. सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी ब्याज तो अलग से मिलता ही है पर इस स्कीम के तहत 0.25 फीसदी अलग से ब्याज दिया जाता है. यानि ICICI Bank Golden Years FD स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 6.35 फीसदी का ब्याज मिलता है. ये एडिशनल रेट का लाभ नए डिपॉजिट्स के साथ पुराने डिपॉडिट्स को रिन्यू कराने पर भी मिलेगा.
Special FD स्कीम पर मिलता है ये लाभ
आपको बता दें कि ICICI बैंक सामान्य नागरिकों की तुलना में वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत ज्यादा रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलता है. वहीं इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.25 प्रतिशत ज्यादा रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलता है. ऐसे में सीनियर सिटीजन को 5.60 प्रतिशत ब्याज दर 5 साल 1 दिन की अवधि से लेकर 10 साल तक की अवधि पर मिलती है.
7 अक्टूबर तक ले सकते हैं स्कीम का फायदा
अगर कोई 60 साल से ज्यादा का व्यक्ति 20 मई 2020 से लेकर 8 अप्रैल 2022 तक 5 साल से 10 साल के बीच की एफडी पर 5.60 प्रतिशत ब्याज बैंक देता है. अगर आप भी इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो 7 अक्टूबर तक इस स्कीम के तहत बैंक में एफडी करा सकते हैं.
और भी बैंकों की स्पेशल एफडी स्कीम
आपको बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक के साथ-साथ एसबीआई (SBI) और HDFC बैंक ने भी अपने यहां इस तरह की स्कीम की शुरुआत की थी जिसमें सीनियर सिटीजन को एफडी पर ज्यादा ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. SBI ने अपनी स्कीम को अभी भी जारी रखा है. अब ICICI बैंक ने भी ICICI Bank Golden Years FD स्कीम को 8 अप्रैल के बाद जारी रखने का फैसला किया है.
HDFC Bank की स्पेशल एफडी स्कीम
सीनियर सिटीजन के लिए एचडीएफसी बैंक की विशेष एफडी योजना एचडीएफसी सीनियर सिटीजन केयर बैंक के रूप में शुरू की गई है. इस स्कीम के तहत फिक् डिपॉजिट पर 75 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज मिलता है. वरिष्ठ नागरिकों को 0.25% का अतिरिक्त ब्याज जो 0.50% के मौजूदा ब्याज से अधिक दिया जाएगा. ये स्कीम 5 सालों के ऊपर वाले और 10 सालों तक वाले एफडी पर लागू है. अगर कोई सीनियर सिटीजन एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करते हैं तो उन्हें 6.35 फीसदी ब्याज मिलेगा.
SBI की विशेष FD स्कीम
एसबीआई ने सीनियर सिटीजन्स (Senior Citizen) को सौगात दी है. एसबीआई ने सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने की समय सीमा को बढ़ाने का फैसला किया है. अब SBI WeCare योजना में सीनियर सिटीजन 30 सितंबर 2022 तक निवेश कर सकते हैं. एसबीआई के वेबसाइट के मुताबिक SBI WeCare स्पेशल योजना जिसे सीनियर सिटीजन के लिए शुरू किया गया था जिसके तहत 5 साल या उससे ज्यादा समय वाले रिटेल टर्म डिपॉजिट पर 30 बेसिस प्वाइंट यानि 0.30 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलता है.
यह भी पढ़ें– Bank Holidays: 14 से 17 अप्रैल तक इन सभी शहरों में बंद रहेंगे बैंक, जल्दी से चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
आपको बता दें सीनियर सिटीजन को बैंक वैसे ही 50 बेसिस प्लाइंट ज्यादा ब्याज देते हैं. उसपर ब्याज के ऊपर अलग से 30 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज SBI WeCare योजना के तहत सीनियर सिटीजन को दिया जा रहा है. SBI WeCare स्कीम को 30 सितंबर 2022 तक के लिए बढ़ाया जा रहा है. इसका अर्थ ये हुआ हुआ कि सामान्य लोगों से 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज इस योजना के तहत सीनियर सिटीजन को 5 साल से ज्यादा अवधि वाले टर्म डिपॉजिट पर बैंक दे रही है. 5 साल या उससे ज्यादा अवधि के टर्म डिपॉजिट पर 5.50 फीसदी दे रही है. लेकिन सीनियर सिटीजन को SBI WeCare के तहत स्पेशल एफडी स्कीम पर 6.30 फीसदी ब्याज मिलेगा.