All for Joomla All for Webmasters
टेक

HP Elite Dragonfly Chromebook: धूम मचाने आ रहा HP का शानदार डिस्प्ले वाला Laptop! फीचर्स और कीमत ने उड़ाए फैंस के होश

HP आने वाले समय में एक नया लैपटॉप, HP Elite Dragonfly Chromebook लॉन्च करने जा रहा है. जबरदस्त फीचर्स वाले इस लैपटॉप की कीमत ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं. आइए इसके बारे में सबकुछ जानते हैं..   

  • HP जल्द लॉन्च कर रहा नया लैपटॉप
  • जबरदस्त होंगे इसके फीचर्स
  • कीमत ने उड़ाए फैंस के होश

नई दिल्ली. जानी-मानी लैपटॉप निर्माता कंपनी एचपी (HP) आने वाले महीनों में, मार्केट में एक नया लैपटॉप, HP Elite Dragonfly Chromebook पेश कर सकती है. जबरदस्त फीचर्स वाले इस लैपटॉप की कीमत बेहद ऊंची बताई जा रही है. आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में और जानते हैं..

HP Elite Dragonfly Chromebook Launch

कई ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिनके हिसाब से HP अपना नया लैपटॉप, HP Elite Dragonfly Chromebook जल्द ही लॉन्च कर सकता है. दरअसल, ‘अबाउट क्रोमबुक्स’ (About Chromebooks) के फाउंडर, केविन टोफेल (Kevin Tofel) को गूगल (Google) की शॉपिंग वेबसाइट पर इस नए लैपटॉप की एक लिस्टिंग दिखी जो सीधे HP की वेबसाइट पर डायरेक्ट हो रही थी लेकिन ब्रांड की वेबसाइट पर इससे जुड़ा कुछ नहीं मिल रहा था. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि HP Elite Dragonfly Chromebook की लिस्टिंग को कंपनी की वेबसाइट से जल्द ही हटा दिया गया लेकिन गूगल शॉपिंग (Google Shopping) के डेटाबेस पर ये रजिस्टर हो गई.

HP Elite Dragonfly Chromebook Price

आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत $999 (करीब 75,888 रुपये) हो सकती है लेकिन ब्रांड की तरफ से इसकी कीमत या फीचर्स को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है. गूगल शॉपिंग (Google Shopping) के हिसाब से HP Elite Dragonfly Chromebook की कीमत $2,165 (करीब 1,64,462 रुपये) हो सकती है.

HP Elite Dragonfly Chromebook Features

लिस्टिंग के हिसाब से HP Elite Dragonfly Chromebook एक 3:2 के सुपर ब्राइट डिस्प्ले, 1,000nits की पीक ब्राइटनेस, 5G सेवाओं, मैग्नेटिकली रीचार्जिंग स्टाइलस, 12th जेन इंटेल सीपीयू और 32GB तक के RAM के साथ आ सकता है. इस लैपटॉप में आपको HP की ‘श्योर व्यू रिफ्लेक्ट स्क्रीन सिक्योरिटी’ (Sure View Reflect Screen Security) भी मिलेगी. इस क्रोमबुक की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको एक हैप्टिक टचपैड मिलेगा जो आज से पहले क्रोमबुक्स में शायद ही देखा गया है.

कनेक्टिविटी की बात करें तो HP Elite Dragonfly Chromebook में आपको थन्डरबोल्ट 4 सपोर्ट, वाईफाई 6, एक एचडीएमआई पोर्ट और माइक्रो एसडी कार्ड जैसे कई सारे फीचर्स मिलेंगे. गेमर्स के लिए भी ये लैपटॉप काफी शानदार साबित हो सकता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल HP Elite Dragonfly Chromebook के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top