All for Joomla All for Webmasters
फोटो

Shubhangi Atre Bday: ‘अंगूरी भाभी’ का साड़ी लुक छोड़िए, बेहद ग्लैमरस-स्टाइलिश हैं शुभांगी अत्रे, देखें Photos

शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) को उनकी जगह इस कदर लोगों का प्यार मिलेगा लेकिन अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से वो दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं. शुभांगी अत्रे अक्सर ट्रेडिशनल अवतार में नजर आती हैं लेकिन उनकी ग्लैमरस तस्वीरें आप देखते रह जाएंगे.

‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain) टीवी शो में ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभाकर शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) घर-घर पॉपुलर हो गई हैं. शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने जब इस सीरियल को छोड़ा था तो किसी ने नहीं सोचा था कि शुभांगी अत्रे को उनकी जगह इस कदर लोगों का प्यार मिलेगा लेकिन अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से वो दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं. शुभांगी अत्रे असल में मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं. (फोटो साभार: shubhangiaofficial/instagram)

टिपिकल गुजराती स्टाइल में साड़ी और सर पर पल्लू लेने वालीं शुभांगी अत्रे रियल लाइफ में ठीक रील लाइफ से अलग हैं. उनकी तस्वीरें देखकर शायद आप दंग रह जाएंगे कि शुभांगी कितनी ग्लैमरस और स्टाइलिश दिखती हैं. (फोटो साभार: shubhangiaofficial/instagram)

शुभांगी अत्रे मिस मध्य प्रदेश भी रह चुकी हैं. इतना ही नहीं ‘भाभी जी घर पर हैं’ के पहले वो ‘कस्तूरी’, ‘कसौटी ज़िंदगी की’, ‘दो हंसों का जोड़ा’ और ‘चिड़ियाघर’ जैसे सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर भी शुभांगी अत्रे काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. (फोटो साभार: shubhangiaofficial/instagram)

असल जिंदगी में शुभांगी अत्रे ट्रेन्ड कत्थर डांसर हैं. यहां तक कि पहले भी वो कई शहरों में कत्थक परफॉर्मेंस दे चुकी हैं. शुभांगी अत्रे नेशनल कॉम्पिटेशन भी जीत चुकी हैं. अब शुभांगी अत्रे रील लाइफ से बेहद अलग ग्लैमरस दिखती हैं. (फोटो साभार: shubhangiaofficial/instagram)

असल जिंदगी में शुभांगी अत्रे ट्रेन्ड कत्थर डांसर हैं. यहां तक कि पहले भी वो कई शहरों में कत्थक परफॉर्मेंस दे चुकी हैं. शुभांगी अत्रे नेशनल कॉम्पिटेशन भी जीत चुकी हैं. अब शुभांगी अत्रे रील लाइफ से बेहद अलग ग्लैमरस दिखती हैं. (फोटो साभार: shubhangiaofficial/instagram)

शुभांगी अत्रे को किसी ने सलाह दी थी कि उनका चेहरा पारंपरिक महिला का है इसलिए उन्हें सीरियल में ट्राई करना चाहिए. इसी दौरान ऑडिशन देते हुए उनका सेलेक्शन ‘कस्तुरी’ सीरियल में लीड रोल के लिए हो गया और वो एक्ट्रेस बन गईं. (फोटो साभार: shubhangiaofficial/instagram)

अब शुभांगी अत्रे किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. टीवी में ज्यादातर ट्रेडिशनल लुक में नजर आने वाली शुभांगी की ये तस्वीरें उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. (फोटो साभार: shubhangiaofficial/instagram)

यहां तक कि फैंस को भी शुभांगी अत्रे का ग्लैमरस अंदाज अधिक पसंद आता है. शुभांगी अत्रे की ग्लैमरस और स्टाइलिश तस्वीरें हर कोई देखते रह जाता है.(फोटो साभार: shubhangiaofficial/instagram)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top