All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold price today, 13 April 2022: सोने-चांदी के भावों में बढ़त, जानें- आपके शहर में किस भाव पर बिक रहा है 22 Ct सोना?

gold

Gold price today, 13 April 2022: भारत में शादी-विवाह का सीजन शुरू होने वाला है. जिससे सोने की मांग बढ़ती जा रही है. सोने के भाव कम होने पर खरीदारी ज्यादा आ रही है. जिसकी वजह से दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

Gold price today, 13 April 2022: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी के भावों (Sone ke bhav) में बढ़त देखी जा रही है. कीमती धातुओं के भावों में बढ़त निचले स्तरों पर खरीदारी बढ़ने से देखी जा रही है. इसके अलावा वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिले हैं. एमसीएक्स सोना जून वायदा 0.08 फीसदी यानी 43 रुपये की तेजी के साथ 52,921 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, चांदी मई वायदा 0.26 फीसदी यानी 176 रुपये की तेजी के साथ 68,966 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.

यह भी पढ़ें बचत योजना और निवेश योजना में क्या होता है अंतर, जानें- क्यों बचत से ज्यादा महत्वपूर्ण है निवेश?

बता दें, मंगलवार को सोना जून वायदा 52,375 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि चांदी मई वायदा 67,890 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के रेट

रॉयटर्स की धातु रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सत्र में 1% की बढ़त के बाद बुधवार को सोने की कीमतें सपाट थीं, क्योंकि अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद ट्रेजरी की पैदावार कम हो गई और यूक्रेन संघर्ष पर चिंताओं ने सुरक्षित-हेवन बोलियों का समर्थन किया, जबकि एक फर्म डॉलर ने सराफा की बढ़त को सीमित कर दिया.

इस बीच, हाजिर सोना मंगलवार को 1,978.21 डॉलर के करीब एक महीने के शिखर पर पहुंचने के बाद 0136 जीएमटी से 1,964.70 डॉलर प्रति औंस पर थोड़ा बदल गया. अमेरिकी सोना वायदा 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 1,968.80 डॉलर पर बंद हुआ. हाजिर चांदी का भाव 25.36 डॉलर प्रति औंस पर सपाट था.

जबकि सोने को मुद्रास्फीति के खिलाफ बचाव माना जाता है, उच्च यू.एस. ब्याज दरें और प्रतिफल बुलियन धारण करने की अवसर लागत को बढ़ाते हैं.

जानें- आपके शहर में सोने के रेट

देश के अलग-अलग शहरों में सोने के रेट निम्न प्रकार बोले जा रहे हैं-

यह भी पढ़ें– PM Kisan Scheme: जरूरी खबर, इन सभी लोगों को नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का फायदा, जल्दी से चेक करें कहीं आपका नाम तो नहीं…

नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने के रेट 49,010 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 72,700 रुपये प्रति किलो पर हैं. मुंबई में 22 कैरेट सोने के रेट 49,010 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 68,800 रुपये प्रति किलो पर हैं. कोलकाता में 22 कैरेट सोने के रेट 49,010 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 68,800 रुपये प्रति किलो पर हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने के रेट 49,480 रुपये और चांदी के रेट 72,700 प्रति किलो पर हैं. लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट 49,160 रुपये और चांदी के रेट 68,800 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं. बेंगलुरु में 22 कैरेट सोने के रेट 49,010 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 72,700 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top