All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

Madhya Pradesh Health camps: सोमवार से एमपी में होगी स्वास्थ्य मेलों की शुरुआत, जानिए- आपके ब्लॉक में कब होगा आयोजन

यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और यदि आपकी या आपके परिवार में किसी की तबीयत खराब है  तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है. अगले हफ्ते यानी 18 अप्रैल से राज्य के हर ब्लॉक में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा. आप चाहें तो इस हेल्थ कैंप का लाभ उठा सकते हैं.

यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और यदि आपकी या आपके परिवार में किसी की तबीयत खराब है  तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है. अगले हफ्ते यानी 18 अप्रैल से राज्य के हर ब्लॉक में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा. आप चाहें तो इस हेल्थ कैंप का लाभ उठा सकते हैं. कैंपों में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए मरीजों को पांच श्रेणियों में बांटकर उनका इलाज किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने ब्लॉक स्तर पर कैंप की तारीख तय की हैं.

करवाना होगा रजिस्ट्रेशन
हेल्थ कैंप विजिट करने पर सर्वप्रथम आपको रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीज के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन कर डिजिटल हेल्थ आईडी जनरेट की जाएगी. पात्रता की जांच के बाद मरीज का आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया जाएगा. इसके बाद मरीज की बीमारी के हिसाब से उसका पर्चा बनाया जाएगा. इसके बाद काउंटर पर मौजूद कर्मी आपको निर्धारित काउंटर पर डॉक्टर के पास ले जाएगा.

उम्र के हिसाब से बनाए जाएंगे काउंटर
उम्र के हिसाब से हेल्थ कैंप में 5 काउंटर बनाए जाएंगे.
. 0 से 18 साल के व्यक्तियों के लिए.
. 18 से 30 साल के व्यक्तियों के लिए.
. 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए 
. गर्भवती महिलाओं के लिए
. 30 से 60 साल की उम्र के व्यक्तियों के लिए.

हेल्थ कैंप में 63 प्रकार की जांचों और 172 प्रकार की दवाओं का इंतजाम रहेगा.

सैंपल लेकर जिला अस्पताल की लैब में होगी जांच
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिन मरीजों के सैंपल लिए जाएंगे उन्हें जांच के लिए जिला अस्पताल की लैब में भेजा जाएगा. लैब में जांच के बाद मरीज के मोबाइल पर एसएमएस के जरिए रिपोर्ट भेज दी जाएगी.

विकासखंड वार हेल्थ मेले की तारीखें

जिला- अलीराजपुर
अलीराजपुर 18 अप्रैल

सोंडवा 19 अप्रैल

कट्‌ठीवाड़ा 20 अप्रैल

जोबट 21 अप्रैल

भाबरा 22 अप्रैल

उदयगढ़ 23 अप्रैल
जिला- आगर-मालवा

ब्लॉक- मेले की तारीख

आगर 18 अप्रैल

बडौद 19 अप्रैल

नलखेडा 20 अप्रैल

सुसनेर 21 अप्रैल


जिला – अनूपपुर
अनूपपुर 18 अप्रैल
जैतहरी 19 अप्रैल

पुष्पराजगढ 20 अप्रैल

कोतमा 21 अप्रैल

जिला- अशोकनगर

मुंगावली 18 अप्रैल

ईसागढ़ 19 अप्रैल

चंदेरी 20 अप्रैल

अशोकनगर 21 अप्रैल

जिला– बालाघाट

बैहर 18 अप्रैल

बालाघाट 19 अप्रैल

खैरलांजी 20 अप्रैल

कटंगी 21 अप्रैल

बिरसा 22 अप्रैल

किरनापुर 23 अप्रैल

लालबर्रा 25 अप्रैल

लांजी 26 अप्रैल

परसवाड़ा 27 अप्रैल

बारासिवनी 28 अप्रैल

जिला – बडवानी

बडवानी 18 अप्रैल

निवाली 19 अप्रैल

पानसेमल 20 अप्रैल

पाटी 21 अप्रैल

राजपुर 22 अप्रैल

सेंधवा, ठीकरी 25 अप्रैल


जिला– भिंड

भिंड 18 अप्रैल

अटेर 20 अप्रैल

मेहगांव 21 अप्रैल

लहार 22 अप्रैल

मिहोना (रौन) 23 अप्रैल

जिला– भोपाल

बैरसिया 18 अप्रैल

फंदा 20 अप्रैल

जिला – बुरहानपुर

बुरहानपुर 20 अप्रैल

खकनार 21 अप्रैल

जिला – छतरपुर

राजनगर 18 अप्रैल

बड़ामलहरा 19 अप्रैल

बक्सवाहा 20 अप्रैल

ईसानगर 21 अप्रैल

नौगांव 25 अप्रैल

लवकुशनगर 26 अप्रैल

बिजावर 27 अप्रैल

बारीगढ़ 28 अप्रैल
जिला- बैतूल

आठनेर, चिचोली, भीमपुरा, घोडाडोंगरी 18 अप्रैल

बैतूल, भैंसदेही, मुल्ताई, प्रभातपट्‌टनम, शाहपुर 20 अप्रैल


जिला– छिंदवाड़ा

चौरई 18 अप्रैल

छिंदवाड़ा 19 अप्रैल

बिछुआ, तामिया 20 अप्रैल

अमरवाड़ा 21 अप्रैल

हर्रई 22 अप्रैल

जमई(जुन्नारदेव) 23 अप्रैल

मोहखेड 25 अप्रैल

पांढुर्ना 26 अप्रैल

परासिया 27 अप्रैल

सौंसर 28 अप्रैल

जिला– दमोह

हटा, दमोह 18 अप्रैल

तेंदूखेड़ा 19 अप्रैल

पथरिया 20 अप्रैल

बटियागढ़ 21 अप्रैल

जबेरा, पटेरा 22 अप्रैल

जिला– दतिया

दतिया 18 अप्रैल

सेंवढ़ा 20 अप्रैल

भांडेर 21 अप्रैल

जिला– देवास

बागली, टाेंकखुर्द 18 अप्रैल

देवास 20 अप्रैल

कन्नौद 23 अप्रैल

खातेगांव 24 अप्रैल

सोनकच्छ 25 अप्रैल

जिला– धार

बांकानेर(उमरवन), सरदारपुर, तिरला 18 अप्रैल

धार 19 अप्रैल

बदनावर 20 अप्रैल

बाघ 21 अप्रैल

डाही 22 अप्रैल

धरमपुरी 23 अप्रैल

गंधवानी 25 अप्रैल

कुक्षी 26 अप्रैल

मनावर 27 अप्रैल

नालछा 28 अप्रैल

निसरपुर 29 अप्रैल

जिला– डिंडोरी

बजाग 18 अप्रैल

करंजिया 19 अप्रैल

मेंहदवानी 20 अप्रैल

समनापुर 21 अप्रैल

समनापुर 22 अप्रैल

डिंडोरी 23 अप्रैल

अमरपुर 25 अप्रैल

डिंडोरी 26 अप्रैल

जिला– गुना

चांचौडा 19 अप्रैल

बमोरी 20 अप्रैल

राघौगढ़ 21 अप्रैल

आरोन 22 अप्रैल

जिला ग्वालियर

भितरवार 18 अप्रैल

मुरार 20 अप्रैल

घाटीगांव 21 अप्रैल

ड़बरा 22 अप्रैल

जिला – हरदा

टिमरनी 18 अप्रैल

हरदा 19 अप्रैल

खिरकिया 20 अप्रैल

जिला – होशंगाबाद

बाबई 18 अप्रैल

सोहागपुर 19 अप्रैल

होशंगाबाद 20 अप्रैल

बनखेड़ी 21 अप्रैल

केसला 22 अप्रैल

पिपरिया 23 अप्रैल

सिवनी–मालवा 25 अप्रैल

जिला– इंदौर

इंदौर 18 अप्रैल

महू 19 अप्रैल

सांवेर 20 अप्रैल

देपालपुर 21 अप्रैल

जिला– जबलपुर

जबलपुर 18 अप्रैल

पनागर 19 अप्रैल

शहपुरा 20 अप्रैल

मझौली 21 अप्रैल

कुंडम 22 अप्रैल

पाटन 23 अप्रैल

सिहोरा 25 अप्रैल

जिला– झाबुआ

राणपुर 18 अप्रैल

मेघनगर 19 अप्रैल

पेटलावद 20 अप्रैल

रामा 21 अप्रैल

झाबुआ 22 अप्रैल

थांदला 23 अप्रैल

जिला – कटनी

बड़वारा 18 अप्रैल

बहोरीबंद 19 अप्रैल

ढीमरखेड़ा 20 अप्रैल

कटनी 21 अप्रैल

रीठी 22 अप्रैल

विजयराघवगढ 23 अप्रैल

जिला – खंडवा

पुनासा 18 अप्रैल

खालवा 19 अप्रैल

हरसूद 20 अप्रैल

छैगांव माखन 21 अप्रैल

पंधाना 22 अप्रैल

खंडवा 23 अप्रैल

किल्लौद 25 अप्रैल

जिला– खरगोन

बडवाह 18 अप्रैल

गोगांव 19 अप्रैल

भगवानपुरा 20 अप्रैल

भीकनगांव 21 अप्रैल

झिरन्या 22 अप्रैल

कसरावद 23 अप्रैल

खरगोन 25 अप्रैल

महेश्वर 26 अप्रैल

सेगांव 27 अप्रैल

जिला – मंड़ला

मंडला बम्हनी 18 अप्रैल

बिछिया, मावई 19 अप्रैल

घुघरी, मोहगांव 20 अप्रैल

बीजाडांडी, नारायनगंज 21 अप्रैल

निवास 22 अप्रैल

जिला – मंदसौर

सीतामऊ 18 अप्रैल

भानपुरा, गरोठ 19 अप्रैल

मंदसौर 21 अप्रैल

मल्हारगढ़ 22 अप्रैल

जिला – मुरैना

जाैरा 18 अप्रैल

अम्बाह 19 अप्रैल

कैलारस 20 अप्रैल

पोरसा 21 अप्रैल

सबलगढ़ 22 अप्रैल

पहाड़गढ़ 23 अप्रैल

नूराबाद 26 अप्रैल

जिला – नरसिंहपुर

बाबई (चिचली) 18 अप्रैल

साईंखेड़ा(गाडरवारा) 19 अप्रैल

चावरपाठा 20 अप्रैल

गोटेगांव 21 अप्रैल

करेली 22 अप्रैल

नरसिंहपुर 23 अप्रैल

जिला – नीमच

मनासा 19 अप्रैल

जावद 20 अप्रैल

नीमच 21 अप्रैल

जिला – पन्ना

अजयगढ़ 18 अप्रैल

पवई 19 अप्रैल

शाहनगर 20 अप्रैल

गुन्नौर 21 अप्रैल

देवेन्द्रनगर 22 अप्रैल

जिला – रायसेन

सांची 18 अप्रैल

बाड़ी 19 अप्रैल

सिलवानी 20 अप्रैल

औबेदुल्लागंज 21 अप्रैल

गैरतगंज 22 अप्रैल

बेगमगंज 23 अप्रैल

उदयपुरा 25 अप्रैल

जिला – राजगढ़

राजगढ़ 18 अप्रैल

खिलचीपुर 19 अप्रैल

ब्यावरा 20 अप्रैल

जीरापुर 21 अप्रैल

नरसिंहगढ़ 22 अप्रैल

सारंगपुर 23 अप्रैल

जिला – रतलाम

बाजना 18 अप्रैल

पिपलौदा 19 अप्रैल

सैलाना 20 अप्रैल

आलोट 21 अप्रैल

जावरा 22 अप्रैल

रतलाम 24 अप्रैल

जिला – रीवा

हनुमना, रीवा 18 अप्रैल

त्यौंथर 19 अप्रैल

जवा 20 अप्रैल

नईगढ़ी 21 अप्रैल

सिरमौर 26 अप्रैल

रामपुर कर्चुलियान 27 अप्रैल

जिला – सागर

राहतगढ़ 18 अप्रैल

देवरी 19 अप्रैल

बंडा 20 अप्रैल

शाहगढ़ 21 अप्रैल

मालथौन 22 अप्रैल

खुरई 23 अप्रैल

बीना 24 अप्रैल

जैसीनगर 25 अप्रैल

रहली 26 अप्रैल

सागर 27 अप्रैल

केसली 28 अप्रैल

जिला – सतना

अमरपाटन 19 अप्रैल

चित्रकूट (मझगवां), मैहर, रामनगर, रामपुर बघेलान 20 अप्रैल

सोहावल, उचेहरा 21 अप्रैल

नागौद 23 अप्रैल

जिला – सीहोर

आष्टा 18 अप्रैल

बुधनी 19 अप्रैल

इछावर 20 अप्रैल

नसरूल्लागंज 21 अप्रैल

सीहोर 22 अप्रैल

जिला – सिवनी

धनौरा, बरघाट 18 अप्रैल

छपारा, केवलारी 19 अप्रैल

कुरई 20 अप्रैल

लखनादौन 21 अप्रैल

सिवनी 22 अप्रैल

जिला – शहडोल

बुढार, ब्यौहारी, पाली गोहपारू 18 अप्रैल

सोहागपुर शाह, कालापील, जयसिंहनगर 20 अप्रैल

जिला – शाजापुर

शाजापुर 18 अप्रैल

मोमन बडोदिया 19 अप्रैल

साेहागपुर शाह, कालापीपल 20 अप्रैल

शुजालपुर 21 अप्रैल

जिला – श्याेपुर

कराहल 18 अप्रैल

श्याेपुर 20 अप्रैल

विजयपुर 22 अप्रैल

जिला – शिवपुरी

पोहरी 18 अप्रैल

बदरवास 19 अप्रैल

नरवर 20 अप्रैल

खनियाधाना 21 अप्रैल

करैरा 22 अप्रैल

पिछोर 23 अप्रैल

कोलारस 24 अप्रैल

सतनवाड़ा(शिवपुरी) 26 अप्रैल

जिला – सीधी

रामपुर नैकिन, सीधी, सिंहावल 18 अप्रैल

मझौली 20 अप्रैल

कुसमी 22 अप्रैल

जिला – सिंगरौली

बैढ़न 18 अप्रैल

चितरंगी 20 अप्रैल

देवसर 22 अप्रैल

जिला टीकमगढ़

बल्देवगढ़ 18 अप्रैल

जतारा 19 अप्रैल

निवाड़ी 20 अप्रैल

पलेरा 21 अप्रैल

पृथ्वीपुर 22 अप्रैल

टीकमगढ़ 23 अप्रैल

जिला – उज्जैन

उज्जैन 18 अप्रैल

घटि्टया 19 अप्रैल

महिदपुर , खाचरौद 20 अप्रैल

तराना 21 अप्रैल

वड़नगर 22 अप्रैल

जिला – उमरिया

मानपुर 20 अप्रैल

पाली 21 अप्रैल

जिला – विदिशा

विदिशा 18 अप्रैल

बासौदा 20 अप्रैल

सिरोंज 21 अप्रैल

कुरवाई 23 अप्रैल

ग्यारसपुर 24 अप्रैल

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top