Auto Sales In India : फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में (FY 2021-22) में पैसेंजर व्हीकल में गिरावट दर्ज की गई है. कमर्शियल व्हीकल बिक्री भी बीते वित्त वर्ष में 5 साल में सबसे निचले स्तर पर है.
Auto Sales Fall In India : देश में वाहनों की थोक बिक्री की रफ्तार बीते वित्त वर्ष 2021-22 (FY 2021-22) में सुस्त रही है. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम (Siam) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि देश में व्हीकल बिक्री का बीते वित्त वर्ष में 6 प्रतिशत घट गई. इसके अलावा दोपहिया वाहनों की बिक्री घटकर 10 साल के निचले स्तर पर आ गई.
टू-व्हीलर की बिक्री में भी कमी
सियाम के अनुसार, बीते वित्त वर्ष में विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की कुल बिक्री घटकर 1,75,13,596 यूनिट रह गई. 2020-21 में वाहन बिक्री का कुल आंकड़ा 1,86,20,233 यूनिट रहा था. सियाम के अनुसार, बीते फाइनेंशियल ईयर में टू-व्हीलर की थोक बिक्री 10 साल के निचले स्तर पर आ गई. यात्री वाहनों की थोक बिक्री 2017-18 और 2018-19 के स्तर से कम रही.
थ्री व्हीलर का आंकड़ा 19 साल में सबसे कम
साल 2020-21 को छोड़ दिया जाए, तो तिपहिया वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 19 साल में सबसे कम है. इसके अलावा कमर्शियल व्हीकल की बिक्री भी बीते वित्त वर्ष में 5 साल में सबसे निचले स्तर पर है. आंकड़ों के अनुसार, पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में पैसेंजर व्हीकल की कुल बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 30,69,499 वाहन पर पहुंच गई, जो 2020-21 में 27,11,457 वाहन थी.
दोपहिया की कुल बिक्री 11 प्रतिशत घटकर 1,34,66,412 यूनिट पर आ गई. इससे पिछले वित्त वर्ष में दोपहिया की बिक्री 1,51,20,783 यूनिट रही थी. वित्त वर्ष के दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 2,60,995 यूनिट पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 2,19,446 रही थी. वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 5,68,559 यूनिट से बढ़कर 7,16,566 इकाई पर पहुंच गई.