Bank Holidays in April : अगर इस हफ्ते आपका बैंकिंग सर्विस से जुड़ा कोई भी काम है तो आपको इसके लिए इंतजार करना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि अलग-अलग छुट्टियों के कारण बैंक इस हफ्ते चार दिन के लिए बंद रहेंगे.
Bank Holidays in April 2022 : बैंकिंग सर्विस से जुड़े आपके काम इस हफ्ते लेट हो सकते हैं. क्योंकि आज यानी गुरुवार से बैंकों की चार दिन की छुट्टियां हैं. कुछ शहरों में अलग-अलग छुट्टियों के कारण बैंक चार दिन तक बंद रहेंगे. आपको बता दें इस हफ्ते बैंक 14, 15, 16 और 17 अप्रैल को बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में रविवार की छुट्टी भी है.
राज्य के हिसाब से अलग-अलग छुट्टियां
दरअसल, हर राज्य के हिसाब से बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं. हालांकि कुछ छुट्टियां ऐसी भी होती हैं जब पूरे देश में बैंक बंद रहते हैं. आइए जानते हैं इस आज से पड़ने वाली बैंकों की चार छुट्टियों के बारे में.
यह भी पढ़ें– PNB Cardless Withdrawal: PNB कस्टमर की बल्ले-बल्ले, बैंक ने शुरू की यह नई सुविधा
कब-कब बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays List April 2022)
– 14 अप्रैल : डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती / महावीर जयंती / बैसाखी / चैरोबा, बिजू फेस्टिवल / बोहार बिहू (शिलांग और शिमला के अलावा अन्य जगहों पर बैंक बंद)
– 15 अप्रैल : गुड फ्राइडे / बंगाली नववर्ष / हिमाचल दिवस / बोहाग बिहू (इस दिन जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़कर अन्य स्थानों पर बैंक बंद रहेंगे)
– 16 अप्रैल : बोहाग बिहू (गुवाहाटी में बैंकों की छुट्टी रहेगी)
– 17 अप्रैल : रविवार का साप्ताहिक अवकाश
यह भी पढ़ें– Kotak Mahindra Bank ने बढ़ाई एफडी की ब्याज दरें, जानें अब ग्राहकों को कितना मिलेगा फायदा?
इस हफ्ते के बाद अप्रैल में बैंकों की छुट्टी
21 अप्रैल 2022 : गरिया पूजा के कारण त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
23 अप्रैल 2022 : चौथा शनिवार.
24 अप्रैल 2022 : रविवार.
29 अप्रैल 2022 : जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार बैंक की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहार या खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है. अगर अवकाश के दौरान आपको बैंक से संबंधित कोई काम है तो नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिये अपने काम निपटा सकते हैं.