PNG Latest Price: IGL कंपनी ने रसोई गैस के रूप में यूज होने वाली PNG के दाम में 4.25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. पिछले 15 दिनों में PNG के दाम में हुई यह तीसरी बढ़ोतरी है.
PNG Latest Price: पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद अब रसोई गैस के रूप में यूज होने वाली PNG भी महंगी हो गई है. सरकार ने अब PNG के दाम में 4.25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है.
ये भी पढ़ें- वित्त मंत्रालय ने कपास आयात पर 30 सितंबर तक कस्टम ड्यूटी से छूट दी, ग्राहकों को भी होगा फायदा
फिर बढ़े PNG के दाम
दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी की सप्लाई करने वाली IGL कंपनी के मुताबिक नई बढ़ोतरी 14 अप्रैल से लागू हो गई है. इसके साथ ही गौतमबुद्धनगर जिले मे में गुरुवार से पीएनजी के दाम 45.96 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) हो गए हैं. गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब इसी दाम पर PNG मिलेगी.
वहीं दिल्ली में गुरुवार से PNG की कीमत 45.86 प्रति SCM हो गई है. जबकि गुरुग्राम में पीएनजी की कीमत बढ़कर अब 44.06 रुपये प्रति SCM हो गई है.
15 दिन में तीसरी बार बढ़ोतरी
बताते चलें कि करीब 15 दिनों के अंदर PNG की कीमतों में यह तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है. करीब 10 दिन पहले ही पीएनजी की कीमतों में 5.85 रुपये की वृद्धि की गई थी. इससे पहले आईजीएल 6 अप्रैल से पीएनजी को 41.50 रुपये प्रति एससीएम कीमत पर बेच रही थी.
ये भी पढ़ें– SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बैंक आपके घर भेजेगा पूरे 20,000 रुपये कैश, जल्दी से कराएं रजिस्ट्रेशन
17 लाख परिवारों का बिगड़ेगा बजट
PNG की कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी का असर दिल्ली-एनसीआर के करीब 17 लाख परिवारों पर पड़ेगा और उन्हें अब पहले की तुलना में ज्यादा पैसों का भुगतान करना होगा. जिससे उनके घर का बजट बिगड़ना तय माना जा रहा है.