All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

CNG महंगी करने पर हड़ताल करेंगे ऑटो-टैक्‍सी वाले, 18 अप्रैल से दिल्‍ली में थमेंगे पहिए

CNG की कीमतों में गुरुवार को फिर बढ़ोतरी की गई। इससे ऑटो-टैक्‍सी वालों का बुरा हाल हो गया है। उन्‍होंने दिल्‍ली में 18 अप्रैल से हड़ताल की धमकी दी है। उनकी मांग CNG पर सब्सिडी देने की है।

नई दिल्‍ली, पीटीआइ । CNG की कीमतों (CNG Price hike) में बढ़ोतरी के खिलाफ ऑटो, टैक्‍सी और कैब चालकों की एसोसिएशन ने हड़ताल की धमकी दी है। एसोसिएशन ने कहा कि दिल्‍ली में 18 अप्रैल से ईंधन की कीमतें बढ़ाने के खिलाफ हड़ताल की जाएगी। इससे पहले 11 अप्रैल को दिल्‍ली सेक्रेटेरिएट पर ऑटो-टैक्‍सी ड्राइवरों ने प्रदर्शन किया था। उस दिन उन्‍होंने गैस की कीमतों में सब्सिडी देने की मांग की थी। यह प्रदर्शन दिल्‍ली ऑटो रिक्‍शा संघ के बैनर तले हुआ था।

  ये भी पढ़ें–आरबीआई जून में चौथाई फीसद बढ़ा सकता है रेपो रेट’, एसबीआई की रिपोर्ट में अनुमान

प्रोटेस्‍ट केंद्र और दिल्‍ली सरकार की नीतियों के खिलाफ

Delhi Auto Rickshaw Sangh के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा कि यह प्रोटेस्‍ट केंद्र और दिल्‍ली सरकार की नीतियों के खिलाफ जारी रहेगा और वे 18 अप्रैल से हड़ताल पर जा रहे हैं। सोनी ने कहा कि ईंधन की कीमतों में अचानक इतनी बढ़ोतरी करने से उनका बिजनेस प्रभावित हो रहा है। हर रोज CNG के दाम बढ़ रहे हैं और हम सरकार से मांग करते हैं कि CNG पर 35 रुपये प्रति किलो की सब्सिडी दी जाए।

दिल्‍ली सरकार ने ऑटो रिक्‍शा एसोसिएशन के साथ बैठक नहीं की

  ये भी पढ़ें– महंगाई से आम लोगों की टूटी कमर, पिछले 1 महीने में चीजों की कीमतों में इस तरह से हुए बदलाव

सोनी ने आरोप लगाया कि बीते सात साल में दिल्‍ली सरकार ने ऑटो रिक्‍शा एसोसिएशन के सदस्‍यों के साथ कोई बैठक नहीं की। हमने मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस बारे में लिखा लेकिन उनके दफ्तर से कोई जवाब नहीं आया। अब इन समस्‍याओं के हल के लिए हम और किसके पास जाएं। न ही मुख्‍यमंत्री और न दूसरा नेता हमसे बातचीत के लिए तैयार है।

CNG की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से हमारा कारोबार प्रभावित

सर्वोदय ड्राइवर्स वेल्‍फेयर एसोसिएशन के अध्‍यक्ष रवि राठौर ने कहा कि CNG की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से हमारा कारोबार प्रभावित हो रहा है। हमने 8 और 11 अप्रैल को प्रदर्शन किया था। फिर भी सरकार चुप है और हमें बातचीत के लिए नहीं बुलाया। अब 18 अप्रैल को हम चक्‍का जाम करेंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top