All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

HDFC Bank Q4 PREVIEW: मर्जर की घोषणा के बाद की पहली तिमाही में मुनाफे में दिख सकता है 27% इजाफा

hdfc_bank

प्राइवेट सेक्टर में देश का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) कल यानी शनिवार 16 अप्रैल को वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च तिमाही) के लिए नतीजे घोषित करेगा। बाजार के जानकारों को HDFC Bank द्वारा अच्छे नतीजे पेश किये जाने की उम्मीद है। वैसे भी पूरे बाजार की निगाहें HDFC Bank के नतीजों पर रहेंगी क्योंकि HDFC Bank और HDFC के प्रस्तावित मर्जर की घोषणा के बाद बैंक द्वारा पहली बार तिमाही नतीजे घोषित किये जायेंगे।

ये भी पढ़ें – HUL Hike Prices: महंगे हो गए साबुन और डिटर्जेंट, 20 फीसदी तक बढ़े रेट्स, चेक करें नई कीमत

विश्लेषकों के अनुसार HDFC Bank द्वारा 2021-22 की चौथी तिमाही के लिए मुनाफे में मजबूत वृद्धि की घोषणा किये जाने की उम्मीद है। शुद्ध ब्याज आय में उछाल और बैड लोन्स के प्रोविजंस में गिरावट आने से बैंक के नतीजे अच्छे रहने का अनुमान लगाया गया है।

ये भी पढ़ें – माइनर बच्चे का PAN कार्ड बनवाना है तो सारी प्रक्रिया को जान लें, इन डॉक्यूमेंट्स की भी पड़ेगी जरूरत

ब्रोकरेज फर्म Edelweiss के अनुसार जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में HDFC Bank का शुद्ध लाभ 24% बढ़कर 10,183 करोड़ रहने की उम्मीद है। जबकि जनवरी-मार्च 2021 की तिमाही के दौरान HDFC Bank ने 8,186 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) को मुनाफे में 26.8% वृद्धि की उम्मीद है। वहीं कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) ने HDFC Bank के मुनाफे में 19 प्रतिशत का इजाफा होने का अनुमान जताया है।

Axis Securities का कहना है कि सालाना आधार पर HDFC Bank की NII 13.7% बढ़कर 19,458 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। वहीं बैड लोन्स के प्रोविजंस 19% गिरकर 3795 करोड़ रुपये होने की संभावना है।

Axis Securities के मुताबिक HDFC Bank की अर्जित ब्याज और खर्च किए गए ब्याज के बीच का अंतर यानी कि शुद्ध ब्याज आय को हेल्दी लोन ग्रोथ सपोर्ट मिलने की संभावना है। तिमाही आधार पर बैंक की NIMs स्थिर रह सकती है जबकि शुल्क आय में सुधार दिख सकता है। लेकिन कमजोर ट्रेजरी आय से NII कमजोर रह सकती है।”

REUTERS के हवाले से मिंट ने खबर छापी है कि विलय की घोषणा के दिन तेज उछाल के बाद HDFC Bank के शेयरों ने अपनी बढ़त गंवा दी है। 4 अप्रैल को 10% बढ़कर ये 1,656.80 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। अब HDFC Bank का शेयर घटकर 1,464.95 (बुधवार का बंद भाव) पर कारोबार कर रहा है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top