All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PNB ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, फोन में तुरंत सेव कर ले ये 3 नंबर्स, घर बैठे मिलेंगी कई खास सुविधाएं

PNB

PNB Toll Free No: अगर आपने भी इस सरकारी बैंक में अकाउंट ओपन करा रखा है तो अब आपकी बैंकिंग से जुड़ी सारी परेशानियां मिनटों में दूर हो जाएंगी.

PNB Toll Free No: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपने भी इस सरकारी बैंक में अकाउंट ओपन करा रखा है तो अब आपकी बैंकिंग से जुड़ी सारी परेशानियां मिनटों में दूर हो जाएंगी. बैंक की ओर से 3 नंबर जारी किए गए हैं, जिन नंबरों पर कॉल करके आप कई काम कर सकते हैं. PNB ने इस बारे में अपने ऑफिशियल ट्विटर पर भी ट्वीट किया है.

यह भी पढ़ें जेनेरिक दवाओं में आत्मनिर्भर बने उद्योग : पीयूष गोयल

PNB ने किया ट्वीट
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा है कि जब भी संदेह हो तो आप हमारे कस्टमर केयर सपोर्ट के साथ संपर्क कर सकते हैं. यहां पर आपको सभी परेशानियों का हल मिल जाएगा. 

फोन में सेव कर लें ये नंबर
पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट में अपने कस्टमर केयर नंबर जारी किए हैं. आप किसी भी समस्या के लिए 1800-103-2222, 1800-180-2222, 0120-249-0000 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. 

आइए आपको बताते हैं कि इन नंबरों पर आपको कौन-कौन सी सुविधाएं मिल सकती हैं-

यह भी पढ़ेंEdible Oil Price: खाने का तेल अब नहीं होगा और महंगा! जानिए सरकार का नया प्लान

  • बैलेंस और इंक्वॉयरी
  • आखिरी के 5 ट्रांजेक्शन
  • इश्यू/ब्लॉक और डेबिट कार्ड से जुड़ी अन्य रिक्वेस्ट
  • जेनरेट और चेंज ग्रीन पिन
  • इनेबिल और डिसेबिल ग्रीन कार्ड
  • चेकबुक का स्टेटस चेक करें
  • डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन लिमिट के बारे में अपडेट
  • ई-स्टेटमेंट के लिए कराएं रजिस्ट्रेशन
  • ब्लॉक UPI/IBS/MBS
  • स्टॉप पेमेंट ऑफ चेक
  • फ्री अकाउंट
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top