All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Small Cap Mutual Fund: इन 5 Small Cap Funds ने निवेशकों को बनाकर दिया खूब पैसा, आप भी SIP के जरिए इन फंड में कर सकते हैं निवेश

mutual funds

Small Cap Mutual Funds: निवेश की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिये म्यूचुअल फंड्स का स्मॉल कैप बेहतरीन विकल्प हो सकता है. ऐसे ही पांच फंड निकाल कर हम आपके लिये लेकर आये हैं.

Top 5 Small Cap Funds: नए फाइनैंशियल ईयर 2022-23 की शुरुआत के साथ कई लोग वेतन में बढ़ोतरी के बाद बचत और निवेश की सोच रहे होंगे जहां जबरदस्त रिटर्न मिले. बीते दो सालों में भारतीय शेयर बाजार में परोक्ष रूप से निवेश करने वालों को शानदार रिटर्न हासिल हुआ है तो अपरोक्ष रूप से भी म्यूचुअल फंड के जरिये निवेश करने वालों को भी बाजार में तेजी का खुब फायदा मिला है. लेकिन जो लोग बाजार में तेजी का फायदा उठाने से चूक गए हैं उनके सामने अभी भी बड़ा अवसर है. वे बाजार में अपरोक्ष रूप से SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर अपने लिये खुब पैसा बना सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंSenco Gold IPO: कोलकाता बेस्ड Senco Gold लेकर आ रही आईपीओ, 525 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना

बाजार के नई ऊंचाईयों के छूने के कयास लगाये जा रहे हैं और बाजार गिरा भी तो घरेलू फंड के जबरदस्त निवेश के चलते बहुत ज्यादा करेक्शन की उम्मीद नहीं है. ऐसे में निवेशकों के म्यूचुअल फंड्स के स्मॉल कैप फंड्स में निवेश पर बेहतरीन रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है. आज हम आपको ऐसे ही पांच बेहतरीन स्मॉल कैप फंड्स के बारे में बतायेंगे जिन्होंने अब तक अच्छा परफॉर्म किया है और भविष्य में भी बेहतर रिटर्न देने की उम्मीद है. आप Systematic Investment Plan ( SIP ) के जरिए इन फंड्स में निवेश कर सकते हैं और अपना भविष्य संवार सकते हैं. 


आइए डालते हैं ऐसे पांच  Small Cap Funds पर नजर 

1. Axis Small Cap Fund Direct-Growth

Axis Mutual Fund की इस Small Cap Fund बेहतरीन फंड्स में से एक है. 2013 में लॉन्च के बाद से ही इस फंड ने निवेशकों को 26 फीसदी का सलाना औसतन रिटर्न दिया है.  

1 साल में Axis Small Cap Fund Direct-Growth ने 43.26 फीसदी का रिटर्न दिया है.
3 सालों में इस फंड ने 32.94 फीसदी का रिटर्न दिया है.
5 सालों में फंड ने 22.17 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
13 अप्रैल को इसका NAV( Net Asset Value) 69.18 रुपये प्रति यूनिट है. 


2.BOI AXA Small Cap Fund – Direct Plan 

BOI AXA Small Cap Fund – Direct Plan Small Cap Fund भी बेहतरीन फंड्स में से एक माना जाता है. जब से फँड लॉन्च हुआ है तब से इसने 36.82 फीसदी का सलाना औसतन रिटर्न दिया है. 

1 साल में  BOI AXA Small Cap Fund – Direct Plan 46.36 फीसदी का रिटर्न दिया है.
3 सालों में इस फंड ने 38.24 फीसदी का रिटर्न दिया है.

13 अप्रैल को इसका NAV( Net Asset Value) 28.13 रुपये प्रति यूनिट है. 

3. Kotak Small Cap Fund Direct-Growth

Kotak Mutual Fund का Small Cap Fund भी बेहतरीन फंड्स में से एक माना जाता है. जब से फँड लॉन्च हुआ है तब से इसने 21.70 फीसदी का सलाना औसतन रिटर्न दिया है. 

1 साल में   Kotak Small Cap Fund Direct-Growth ने 43.01 फीसदी का रिटर्न दिया है.
3 सालों में इस फंड ने 34.61 फीसदी का रिटर्न मिला है.
5 सालों में फंड ने 20.35 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
13 अप्रैल को इसका NAV( Net Asset Value) 188.85 रुपये प्रति यूनिट है. 

4. Nippon India Small Cap Fund – Direct Plan

Nippon India Small Cap Fund – Direct Plan की गिनती भी टॉप स्मॉल कैप फंड्स में की जाती है. इस फंड ने शुरूआत से ही 26.42  फीसदी का औसतन रिटर्न दिया है. 

1 साल में  Nippon India Small Cap Fund – Direct Plan ने 51.69 फीसदी का रिटर्न दिया है.
3 सालों में इस फंड ने 31.11 फीसदी का रिटर्न दिया है.
5 सालों में फंड ने 20.74 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
13 अप्रैल को इसका NAV( Net Asset Value) 97.07 रुपये प्रति यूनिट है. 

ये भी पढ़ेंPlatform Ticket Rules: बिना ट्रेन टिकट भी कर सकते हैं यात्रा, जानिए रेलवे का खास नियम

5. Quant Small Cap Fund – Direct Plan 

Quant Small Cap Fund – Direct Plan की गिनती भी टॉप स्मॉल कैप फंड्स में की जाती है. इस फंड ने लॉन्च होने के बाद से 17.20 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

1 साल में Quant Small Cap Fund – Direct Plan ने 63.67 फीसदी का रिटर्न दिया है.
3 सालों में इस फंड ने 41.08 फीसदी का रिटर्न दिया है.
5 सालों में फंड ने 24.59 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
13 अप्रैल को इसका NAV( Net Asset Value) 148.52 रुपये प्रति यूनिट है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top