All for Joomla All for Webmasters
राशिफल

Horoscope 17 April 2022: वृषभ, तुला और मकर राशि वाले सावधान रहें, जानें 12 राशियों का राशिफल

Horoscope Today 17 April 2022, Aaj Ka Rashifal : मेष, कन्या और मीन राशि वालों के लिए 17 अप्रैल 2022 का दिन विशेष है. सभी 12 राशियों का जानते हैं आज का राशिफल.

Horoscope Today 17 April 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope : पचांग के अनुसार आज 17 अप्रैल 2022 रविवार को वैशाख मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा की तिथि है. आज का दिन महत्वपूर्ण है. आज चंद्रमा तुला राशि में गोचर कर रहा है. आज चित्रा नक्षत्र है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं आज का राशिफल-

मेष – आपके स्वभाव का चिड़चिड़ापन ही आपको अपनों से दूर कर रहा है, अपने स्वभाव में नियंत्रण करें और मृदुलता लाने का प्रयास करें. आर्थिक स्थित मजबूत होगी, आपने जो पुराना निवेश कर रखा है, उस पर मिलने वाला ब्याज अच्छा धन लाभ कराएगा. यदि आप कोई नया व्यापार करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज का दिन उपयुक्त है, प्लानिंग कर लीजिए. दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहने की जरूरत है, वाहन धीमें चलाएं. बाहर का भोजन करने से परहेज करना चाहिए. आपके द्वारा दिए गए सुझाव को महत्व दिया जाएगा. परिवार में भी आपका सम्मान बढ़ेगा जो प्रसन्नता देगा. आपके कुछ काम यदि विदेश में फंसे हैं तो उनके सफलता पूर्वक सम्पन्न होने का समय आ गया है.

ये भी पढ़ें: Savings Account Charges: सेविंग्स अकाउंट खुलवाते समय रहें एलर्ट, इन सभी चार्जेज के बारे में जरूर हासिल कर लें पूरी जानकारी

वृष – मानसिक चिंता छोड़िए. मन की चिंता खामखा की उलझनों में फंसकर आपके बनते कामों को भी बिगाड़ सकती है. ऑफिस में अपना काम पूरी समझदारी से करें, बॉस आपको आपकी गलती पर क्लास भी ले सकते हैं. व्यापारियों के बहुत से काम रुके हुए हैं जिन्हें लेकर परेशान भी हैं, आज वे सभी काम बनते हुए नजर आएंगे. यदि आप अपने घर अथवा कार्यस्थल पर ऊंचाई पर खड़े हो कर काम कर रहे हैं तो अलर्ट रहे ताकि कोई दुर्घटना न हो. घर में किसी सदस्य का आज जन्मदिन है तो घर जाने के पहले उपहार खरीदें और उन्हें भेंट करें, घर का माहौल अच्छा होगा. लंबी दूरी की यात्रा करने की आवश्यकता है तो सोच समझ कर ही करें. दोस्ती यारी में समय को बरबाद करने की जरूरत नहीं है.

मिथुन – मिथुन राशि वाले आज के दिन स्वयं को अच्छा महसूस करेंगे. उन्हें दिन भर भक्तिमय वातावरण रखना चाहिए. कॉन्फिडेंस होना तो अच्छा है किंतु ओवर कॉन्फिडेंस में आकर किसी अन्य को अपने से छोटा आंकना बिल्कुल ठीक नहीं है.व्यापारी समाज को सरकारी काम करते समय कागजी कार्यवाही ठीक से करना चाहिए ताकि आगे कोई परेशानी न हो. इस, राशि के जो लोग लीवर के मरीज हैं उन्हें आज भी अलर्ट रहने की जरूरत है. दवा लेने के साथ आवश्यक परहेज भी करें.युवा वर्ग के लोगों को वरिष्ठजनों से मार्गदर्शन मिलेगा. उन्हें इसका लाभ लेना चाहिए क्योंकि वरिष्ठों का सलाह रास्त सुगम करेगी. महिलाओं को चाहिए कि घर के कामकाज के साथ-साथ सामाजिक कामों में भी भाग लें. 

कर्क- कर्क राशि वाले यदि टेक्नोलॉजी के मामले में पूर्ण ज्ञान करने में असमर्थ हैं तो उन्हें इस दिशा में अपने को अपडेट करना होगा. यदि आप नई नौकरी की तलाश रहे हैं तो इस मामले में आपको सफलता मिलने की पूर्ण संभावना है. प्रयास तेज करें.दवा का कारोबार करने वाले व्यापारियों के लिए अच्छा लाभ कमाने का योग बन रहा है. अवसर को हाथ से न जाने दें.हाईपर एसिडिटी की संभावना है, इससे बचकर रहना चाहिए. तला भुना और मिर्च मसाले वाले भोजन से परहेज करना चाहिए. परिवार में आपसे छोटे लोग अपने क्षेत्र में अच्छा नाम कमाएंगे जससे आपको भी प्रसन्नता होगी. सुंदरता व्यक्तित्व में चार चांद लगाती है. अपनी सुंदरता में निखार के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट भी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ेंक्या है टैक्स की नई ई-डिस्प्यूट रेजोल्यूशन स्कीम? कैसे मिलेगी पेनल्टी और मुकदमेबाजी से मुक्ति, जानिए हर सवाल का जवाब

सिंह – सिंह राशि वालों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का समय आ गया है. आपको बहिर्मुखी होना चाहिए. इससे आपको लाभ मिलेगा. सहकर्मियों के साथ मेलजोल का व्यवहार ही ठीक रहता है. व्यर्थ की नोक-झोंक नहीं करना चाहिए. इससे परेशानी ही बढ़ेगी. लोहे का कारोबार करने वाले व्यापारियों की नई डील करने में सजगता का ध्यान रखना चाहिए. सर्वाइकल के मरीज हैं तो इंतजार किस बात का कर रहे हैं. योग और व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें. कई बार बड़ों का बोलना समस्या को बढ़ा देता है. बच्चों का विवाद है तो अभिभावकों को बीच न बोलना ही बेहतर रहेगा. रूटीन से हट कर कुछ नए कोर्स को करने के बारे में सोच रहे हैं तो एडमिशन लेने का यही उपयुक्त समय है.  

कन्या- कन्या राशि वालों को अपने मित्रों से दिल की बात साझा करना चाहिए. उनसे मिलने की योजनाएं भी बना सकते हैं. कार्यस्थल में काम अधिक है तो अपने ऑफिस में टारगेट को पूरा करने पर अपना ध्यान केंद्रित करें. तभी सफलता मिलेगी. कारोबारियों को यात्रा के लिए तैयार रहना चाहिए. कारोबार के सिलसिले में यात्रा भी करनी पड़ सकती है. यदि आप किन्हीं जटिल रोगों से पीड़ित हैं तो अभी तक आराम नहीं मिला है तो अब आपको उसमें आराम मिलेगा. आर्थिक मामलों को लेकर परेशान हैं तो आपके दोस्त और परिजन उस मामले में आपके सहायक बनेंगे. उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का अच्छा समय है, अब उन्हें आने वाले व्यवधानों से छुटकारा मिलेगा.  

तुला- तुला राशि वाले आज अकेलापन महसूस कर सकते हैं. उन्हें इससे बचने के लिए मित्रों और परिजनों के साथ रहना चाहिए. जो काम कर रहे हैं उसमे मन न लगे तो परेशान न हों. मनोरंजन का सहारा लें और कोई कॉमेडी मूवी देख कर मूड फ्रेश करें. अकारण ही आपके स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है. स्वस्थ रहें और खानपान दुरुस्त रखें. आज आप दिन भर थकान और कमजोरी महसूस करेंगे. हेल्दी ड्रिंक लें और लोगों के बीच हंसे बतियाएं.पारिवारिक रिश्तों में सेल्फिश रवैया अपनाना कतई ठीक नहीं है. दूसरों की चिंता करें और उनके दुख में भागीदारी करें. फैशन से जुड़े हुए काम करने वाले लोगों को अच्छा मौका मिलने की संभावना है. इसका अवसर का लाभ उठाना चाहिए.  

Gemstone: ‘हीरा’ नहीं है सभी के लिए, नीलम है ‘शनि’ का रत्न, सोच समझकर ही पहनें ये रत्न

वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों को विवादित मामलों में सजग रहने की जरूरत है. गृह स्थितियां तो कोर्ट कचहरी तक करा सकती हैं. मार्केटिंग और फाइनेंस से जुड़े लोगों को टारगेट दिया जाता है. आप अपने टारगेट तक अवश्य ही पहुंच जाएंगे. बिजनेस करने वालों को चाहिए कि वे अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नई और लुभाने वाली योजना लाएं.आज आप टांगों में दर्द को लेकर परेशान रह सकते हैं. जो लोग साइटिका के मरीज हैं उन्हें अलर्ट रहने की जरूरत है. घर में संध्या के समय पूजा पाठ के साथ आरती तो करते ही. हवन भी करें और उचित रहेगा. युवा वर्ग को अपने जोश पर नियंत्रण रखना चाहिए, तैश में आकर विवादित मामलों में कतई न उलझें वर्ना समस्या पैदा होगी. 

धनु – धनु राशि के लोगों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है, उन्हें व्यर्थ की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. ऑफिशियल कार्य करने वालों के लिए आज कोई बड़ी बात नहीं होने वाली है, पूरे दिन का कामकाज सामान्य तरीके से पूरा होगा. कारोबारियों को समय का पर्याप्त सदुपयोग करते हुए पिछले अधूरे कामों को पूरा करना चाहिए. किसी काम को लटकाना ठीक नहीं. यदि आप बीमार हैं और लंबे समय से इलाज करा रहे हैं तो आयुर्वेद का सहारा भी ले सकते हैं. कई बीमारियों में अच्छा काम करती है. परिवार में यदि किसी सदस्य का स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो आपको उनकी देखरेख करना चाहिए. विद्यार्थियों को कुछ विषय बहुत ही कठिन लगते हैं. उन कठिन विषयों को सुलझाने में अब सफलता प्राप्त होगी.

मकर- मकर राशि के व्यक्तियों को आलस्य रूपी नकारात्मकता को पीछे धकेलना होगा. नए संपर्कों से उन्हें लाभ मिलने वाला है. आप जो भी काम कर रहे हैं, कार्य की रणनीति बदल कर अच्छी योजना बना सकेंगे. इंजीनियर्स को विशेष लाभ प्राप्त होने वाला है. अपने कारोबार को बढ़ाना चाहते हैं तो ऑनलाइन की दिशा में ध्यान दें. यहां पर आप अपने कारोबार को बढ़ा सकते हैं. सेहत के मामले में आपकी पीठ में दर्द रह सकता है. खानपान सुधारने के साथ ही व्यायाम भी करें किंतु उतना ही करें जो जरूरी है. जीवन साथी के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, कुछ समय उनके साथ बिताएं और हालचाल पूछें. शोध परक काम करने वाले लोगों के लिए यह अच्छा समय है. उन्हें इस स्थिति का लाभ लेना चाहिए. 

कुंभ – कुंभ राशि वालों के लिए यदि विपरीत परिस्थितियां आएं तो भी विवेक और विश्वास का दामन कतई नहीं छोड़ना चाहिए. आपको अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए. मन का भटकाव आपको परेशान कर सकता है किंतु परेशान होने की जरूरत नहीं है. बर्तन कारोबारियों के लिए स्थिति अनुकूल नहीं है किंतु वे निराश न हों क्योंकि आने वाले दिनों में स्थितियां आपके लिए सामान्य हो जाएंगी. अनिद्रा रोगों को न्योता दे सकती है. अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करें और पर्याप्त नींद लें. पारिवारिक जिम्मेदारियों को ठीक से निभाएं. जिम्मेदारियों में लापरवाही वर्तमान समय के लिए ठीक नहीं है. विद्यार्थी मौज मस्ती में अपना कीमती समय खो सकते हैं, उन्हें अपना समय पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए. 

मीन- मीन राशि के लोग महत्वपूर्ण कार्य को पूर्ण करने में पूरा दिन व्यस्त रहेंगे. यह आपके लिए जरूरी भी है. चार्टर्ड अकाउंटेंट और वकालत का काम करने वालों को अच्छे क्लाइंट मिलेंगे. आज के दिन आपका काम में मन भी लगेगा. कपड़ों का कारोबार करते हैं तो जो सामान दुकान पर नया लाए हैं उसका डिस्प्ले भी करें. ग्राहकों को दिखेगा तो खरीदने भी आएंगे. थायराइड के मरीजों को सजग रहने की आवश्यकता है. दवाओं का नियमित सेवन करें और यदि जांच नहीं कराई है तो करा लें. पुराने मित्रों और रिश्तेदारों से मुलाकात का योग बन रहा है. यह मुलाकात आपके मन को प्रसन्न करने वाली है. यदि कोई सरकारी काम पेंडिंग है तो उसे आज ही पूरा कर लें. अब विलंब की जरूरत नहीं है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top