All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PNB ग्राहकों के घर बैठे मिलेंगी कई जरूरी सुविधाएं, फोन में सेव करें ये 3 नंबर

PNB

कई बार ग्राहकों को बैंक से जुड़ी समस्याएं होती हैं. लेकिन समय की कमी के चलते या फिर व्यस्त रूटीन के चलते वह बैंक में विजिट करने का समय नहीं निकाल पाते हैं. ऐसे में यह खबर पंजाब नेशनल बैंक में खाता धारकों के लिए जरूरी है. अगर आपका अकाउंट भी इस बैंक में है तो अब आपकी बैंकिंग से जुड़ी कई सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी. पीएनबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर ऐसे 3 नंबर जारी किए हैं, जिनकी मदद से आपको घर बैठे अपनी बैंकिंग से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें– Buy Now Pay Later या क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने की बना रहे हैं प्लानिंग, जानिए कौन सा ऑप्शन है बेहतर

पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी 

पंजाब नेशनल बैंक (PUNJAB NATIONAL BANK) ने ट्वीट के जरिए कहा कि जब भी आपको किसी तरह का संदेह हो आप PNB के कस्टमर सपोर्ट पर संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए आपको फोन में कुछ नंबर सेव करने होंगे.

सेव करें ये नंबर 

ये भी पढ़ें– Aadhaar Card को अपने क्षेत्रीय भाषा में भी कर सकते हैं अपडेट, जानें आसान तरीका

पंजाब नेशनल बैंक (PUNJAB NATIONAL BANK) ने ट्विटर अकाउंट के जरिए  3 नंबरों की जानकारी दी. 1800-103-2222, 1800-180-2222, 0120-249-0000 इन तीनों में से किसी भी नंबर पर संपर्क कर आप अपनी समस्या से जुड़े सवाल-जवाब कर सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

मिलेंगी ये सुविधाएं 

यहां ग्राहकों को कई सुविधाएं जैसे कि बैलेंस और इंक्वॉयरी, आखिरी के 5 ट्रांजेक्शन, इश्यू/ब्लॉक और डेबिट कार्ड से जुड़ी अन्य रिक्वेस्ट, जेनरेट और चेंज ग्रीन पिन, इनेबिल और डिसेबिल ग्रीन कार्ड, चेकबुक का स्टेटस चेक करें, डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन लिमिट के बारे में अपडेट, ई-स्टेटमेंट के लिए कराएं रजिस्ट्रेशन, ब्लॉक UPI/IBS/MBS, स्टॉप पेमेंट ऑफ चेक, फ्री अकाउंट आदि मिलेंगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top