SBI Home Loan: अगर आप होम लोन लेना चाहते हैं, तो देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आपके लिए सस्ता होम लोन ऑफर लेकर आया है. इसमें इंट्रस्ट रेट का चुनाव ग्राहकों के सिबिल स्कोर यानी की क्रेडिट स्कोर के आधार पर तय होता है. Cibil Score 3 अंकों का होता है, जो की 300 से 900 के बीच हो सकता है.
ये हैं SBI के होम लोन प्रोडक्ट्स
बता दें होम लोन को लेकर SBI के अलग-अलग प्रोडक्ट्स हैं. इसमें एसबीआई रेगुलर होम लोन, बैलेंस ट्रांसफर ऑफ होम लोन, NRI, फ्लेक्सीपे, प्रिविलेज, शौर्य, प्रीअप्रूव्ड, रियल्टी, होम टॉप-अप, और SBI स्मार्ट होम टॉप-अप लोन शामिल है.
ये भी पढ़ें–PM Kisan Yojana: इस योजना के लिए ये किसान नहीं है एलिजिबल, जानिए इस बार अकाउंट में क्यों नहीं आएगा पैसा
SBI की वेबसाइट पर जारी डीटेल्स के अनुसार, महिला होम लोव बॉरोअर को इंट्रस्ट रेट में 5 बेसिस प्वाइंट्स की स्पेशल छूट मिलती है. महिलाओं के लिए मिनिमम इंट्रस्ट रेट 6.65% है. वहीं अगर आपका SBI में अकाउंट है, तो आप शौर्य औप ‘Apna Ghar’ कैटेगरी में इंट्रस्ट रेट में बेसिस प्वाइंट्स की स्पेशल छूट पा सकते हैं.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
SBI से होम लोन लेने के लिए आपको गारंटर की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा प्री-क्लोजर या फिर पार्ट पेमेंट की भी कोई फीस नहीं लगेगी. इसमें डॉक्यूमेंट्स के तौर पर KYC-PAN, एड्रेस प्रूफ, ID प्रूफ, इनकम प्रूफ,बैंक स्टेटमेंट और एक Photograph की जरूरत पड़ेगी.
ये भी पढ़ें– EPFO: घर बैठे बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं PF बैलेंस चेक, जानें प्रोसेस
होम लोन इंट्रस्ट रेट्स
होम लोन का SBI में इंट्रस्ट रेट 6.65 से लेकर 7.15 फीसदी तक है. लेकिन ये इंट्रस्ट रेट आपके सिबिल स्कोर पर तय होगा. Processing fees 0.35 से 1% के बीच होती है. इसमें प्रीपेमेंट का कोई चार्ज नहीं है. लोन के लिए मैक्सीमम टेन्योर 30 साल का हो सकता है.