Multibagger IPO: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के साथ उनकी कंपनियों के शेयर खरीदने वाले भी मालामाल हो रहे हैं। करीब 3 महीने पहले शेयर बाजार में लिस्ट हुई अडानी विल्मर के शेयरों के भाव राकेट की तरह भाग रहे हैं। आज अडानी विल्मर नया ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया है।
ये भी पढ़ें – टाटा की यह कंपनी निवेशकों को देगी तगड़ा मुनाफा! इस दिन होगा स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का ऐलान
अडानी विल्मर (Adani wilmar share) कंपनी के शेयरों में आज भी अपर सर्किट लगा है। आज 5 पर्सेंट ऊपर चढ़कर 667.95 रुपये पर पहुच गया है। कंपनी के शेयरों ने लिस्टिंग डे के बाद से लगातार निवेशकों को मालामाल करने का काम किया है। यह लिस्टिंग डे से लेकर अब तक लगभग करीब 200 पर्सेंट का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में यह शेयर लगभग 76% उछला है। जबकि, एक हफ्ते में यह स्टॉक 15.75 फीसद उछल चुका है।
इश्यू प्राइस से करीब 200 प्रतिशत का फायदा
ये भी पढ़ें – PMVVY : वरिष्ठ नागरिकों को मिलता है पेंशन का लाभ, जानिए प्रधान मंत्री वय वंदना योजना के बारे में
बता दें कि अडानी विल्मर का आईपीओ (Adani wilmar ipo) 27 जनवरी 2022 को लॉन्च हुआ था और इसके शेयरों की लिस्टिंग 8 फरवरी 2022 को हुई थी। कंपनी का इश्यू प्राइस ₹218 से ₹230 था। बीएसई पर कंपनी के शेयर 8 फरवरी को 221 रुपये डिस्काउंट पर लिस्ट हुए थे। इस हिसाब से अडानी विल्मर (Adani wilmar) के शेयर लगभग ढाई महीने में ही अपने निवेशकों को करीब 200 पर्सेंट का जोरदार रिटर्न दिया है।