All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

IndiGo ने हैदराबाद से ढाका के लिए शुरू की डायरेक्ट फ्लाइट, मेडिकल टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद

indigo

Hyderabad-Dhaka Direct Flight: हैदराबाद से ढाका के लिए इंडिगो की पहली फ्लाइट सर्विस ने यहां से दोपहर 12.45 बजे उड़ान भरी. इंडिगो के अधिकारियों और दूसरे स्टेकहोल्डर्स के साथ जीएचआईएएल के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई

Hyderabad-Dhaka Direct Flight: हैदराबाद से ढाका के लिए इंडिगो की डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हो गई है. इसके साथ ही हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अपने पोर्टफोलियो में एक और इंटरनेशनल डेस्टिनेशन जोड़ा है. बांग्लादेश और तेलंगाना के बीच टूरिज्म और अवकाश यात्रा को बढ़ावा देने के अलावा, डायरेक्ट फ्लाइट्स से हैदराबाद के लिए मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

सोमवार से शुरू हुई फ्लाइट
इंडिगो की फ्लाइट 6E 1931 दोपहर 12.45 बजे GMR हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना होगी. ढाका से वापसी इंडिगो फ्लाइट 6E 1932 शाम 6.50 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. दो घंटे पैंतालीस मिनट की उड़ान जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट और ढाका के बीच सप्ताह में दो बार शनिवार और सोमवार को ऑपरेट होगी.

ये भी पढ़ें – हांगकांग ने 24 अप्रैल तक एयर इंडिया की उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध, तीन यात्री मिले कोरोना संक्रमित

मेडिकल टूरिस्ट्स के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन
पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इलाज के लिए भारत आने वाले सभी इंटरनेशनल मेडिकल विजिटर्स में से लगभग 54 प्रतिशत बांग्लादेश से हैं. इस इलाके में कुछ बेहतरीन चिकित्सा सुविधाओं के साथ, हैदराबाद बांग्लादेश के मेडिकल टूरिस्ट्स के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन में से एक के रूप में उभरा है.

GHIAL के सीईओ प्रदीप पणिकर ने कहा कि “हैदराबाद में घूमने के लिए कई पर्यटन स्थलों के अलावा, शहर चिकित्सा पर्यटन के लिए भी एक प्रमुख केंद्र रहा है. पिछले कुछ वर्षों में हमने अवकाश यात्रियों के साथ-साथ चिकित्सा पर्यटकों की भारी आमद देखी है. वहां हैदराबाद और ढाका के बीच सीधे संपर्क की एक बड़ी मांग है. यह नईकनेक्टिविटी न केवल बांग्लादेशियों को हमारे शहर और चिकित्सा सुविधाओं का पता लगाने की अनुमति देगी बल्कि हैदराबादियों को ढाका के अद्वितीय आकर्षण का अनुभव करने का मौका भी देगी.”

ये भी पढ़ें – SpiceJet 26 अप्रैल से शुरू करेगी नई फ्लाइट्स, इन रूट्स पर आसान होगा सफर

हैदराबाद से ढाका के लिए इंडिगो की पहली फ्लाइट सर्विस ने यहां से दोपहर 12.45 बजे उड़ान भरी. इंडिगो के अधिकारियों और दूसरे स्टेकहोल्डर्स के साथ जीएचआईएएल के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई.

हवाई यातायात में महत्वपूर्ण सुधार
इंडिगो के मुख्य स्ट्रैटेजी और फाइनेंस अधिकारी संजय कुमार ने कहा, “हम भारतीय फार्मास्यूटिकल्स और जैव प्रौद्योगिकी के केंद्र को बांग्लादेश की सांस्कृतिक और आर्थिक राजधानी से जोड़ने वाली नई उड़ानें शुरू करने के फैसले से खुशी हो रही है. हैदराबाद ने पिछले कुछ हफ्तों में हवाई यातायात में महत्वपूर्ण सुधार देखा है. ढाका के यात्री देश के 70 से अधिक शहरों को जोड़ने के लिए हैदराबाद को हब के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हमें पूरा विश्वास है कि ये उड़ानें दोनों देशों में उच्च यातायात, अवकाश और चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देगी.”

हैदराबाद देश का एकमात्र एयरपोर्ट है जहां सभी दस घरेलू एयरलाइंस उड़ान भरती हैं. ‘समर-22’ शेड्यूल के लिए इंटरनेशनल एयरलाइंस ने 20 अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन्स के लिए फ्लाइट स्लॉट दाखिल किए हैं. दायर किए गए अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मकालीन स्लॉट पूर्व-कोविड समय का 103 प्रतिशत है. जीएचआईएएल ने कहा कि हैदराबाद से थाईलैंड और हांगकांग के लिए उड़ानें जल्द ही फिर से शुरू होंगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top