All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

IPO Listing: हालात सही होते ही आ जाएगा ये IPO, सेबी पहले ही दे चुका है मंजूरी

IPO

गोदावरी बॉयोरिफाइनरीज लिमिटेड (Godavari Biorefineries Ltd) के आईपीओ का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक अहम अपडेट है. इथेनॉल और बॉयो-बेस्ड केमिकल बनाने वाली कंपनी गोदावरी बॉयोरिफाइनरीज लिमिटेड (Godavari Biorefineries Ltd) ने रविवार को कहा कि वह जियो-पॉलिटिकल हालात पर नजर बनाए हुए है और सही समय आने पर शेयर मार्केट में डेब्यू करेगी.  

कंपनी को मिल चुकी है सेबी की मंजूरी

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गोदावरी बॉयोरिफाइनरीज लिमिटेड के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर समीर सोमैया ने बताया कि कंपनी को इनिशियल पब्लिक ऑफर लाने के लिए सेबी की अंतिम मंजूरी मिल चुकी है. 

ये भी पढ़ें :-टाटा स्टील का निदेशक मंडल तीन मई को शेयर विभाजन के प्रस्ताव पर विचार करेगा

उन्होंने बताया कि कंपनी को नवंबर, 2021 के आखिर में आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई थी. सोमैया ने बताया कि कंपनी के पास लिस्टिंग के लिए एक साल का समय है. उन्होंने कहा, “हम उचित वक्त आने पर लिस्टिंग करेंगे.”

जियो-पोलिटिकल सिचुएशन पर नजर

सोमैया ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में भू-राजीनितक परिस्थितियां (जियो-पोलिटिकल सिचुएशन) काफी हद तक बदल गई हैं. उन्होंने कहा, “हम इस बात पर गौर करेंगे कि जियो-पोलिटिकल हालात किस करवट लेते हैं और अगर सही वक्त आता है और बाजार के हालात एक बार फिर लिस्टिंग के अनुकूल होते हैं तो हम लिस्टिंग की योजना बनाएंगे.”

सूत्रों ने बताया कि कंपनी प्राइमरी और सेकेंडरी ऑफरिंग के जरिए इस आईपीओ से कुल 700 करोड़ रुपये जुटाएगी. 

ये भी पढ़ें :-Term Insurance: टर्म इंश्योरेंस लेना सबके लिए क्यों है जरूरी, जानिए 5 प्वाइंट्स में क्यों चाहिए खरीदना

कंपनी के बारे में जानिए

गोदावरी बॉयोरिफाइनरी के बगलकोट (कर्नाटक) और अहमदनगर (महाराष्ट्र) में दो मैन्यूफैक्चरिंग साइट्स हैं. इसके अलावा कंपनी के पास रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आर एंड डी) यूनिट्स भी हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top