All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

इन तरीकों से पा सकते हैं EPF पासबुक, SMS और मिस्ड कॉल से भी जान सकते हैं PF बैलेंस, जानें- क्या है प्रक्रिया?

ये तरीके अपनाकर आप EPF पासबुक पा सकते हैं. साथ ही, SMS और मिस्ड कॉल के जरिए भी PF बैलेंस चेक कर सकते हैं. अपनी पासबुक देखने के लिए आपको यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) से लॉग इन करना होगा.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य घर बैठे ईपीएफ खातों का बैलेंस चेक कर सकते हैं. पीएफ सदस्य एसएमएस भेजकर और मिस्ड कॉल देकर ऐसा कर सकते हैं. ईपीएफ बैलेंस को ईपीएफओ वेबसाइट और उमंग ऐप के जरिए ऑनलाइन भी चेक किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें भारतीय रेलवे का बदला नियम: बदल गया है ट्रेन में रात के सोने का नियम, तुरंत चेक करें नई गाइडलाइंस; नहीं तो…

एसएमएस से चेक करें पीएफ बैलेंस

  1. पीएफ सदस्यों को “EPFOHO UAN LAN” एक पंजीकृत मोबाइल नंबर से 7738299899 पर भेजना होगा.
  2. लैन पसंदीदा भाषा के पहले तीन अक्षर हैं यानी हिंदी के लिए एचआईएन, तमिल के लिए टैम.

पीएफ बैलेंस चेक नंबर

ईपीएफ सदस्य पंजीकृत मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर ‘मिस्ड कॉल’ दे सकते हैं. Also Read – EPF को ऑनलाइन कैसे करें ट्रांसफर, यहां जानें – स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस

ईपीएफ पासबुक

  • पीएफ सदस्य ‘ईपीएफ पासबुक पोर्टल’ पर जा सकते हैं – https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login
  • यूएएन और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा.
  • फिर, आपको ‘पासबुक डाउनलोड/देखने’ की जरूरत है.

ये भी पढ़ें क्या है पिरामिड फ्रॉड जिसमें ईडी ने एमवे इंडिया की 757 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की?

उमंग ऐप

  • आप उमंग ऐप पर ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.
  • ऐप खोलें और आपको EPFO ​​में जाना होगा.
  • पीएफ सदस्यों को ‘कर्मचारी केंद्रित सेवाएं’ पर क्लिक करना होगा, और ‘पासबुक देखें’ का चयन करना होगा.
  • अपनी पासबुक देखने के लिए आपको यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) से लॉग इन करना होगा.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top