इस साल देश में 75 डिजिटल बैंक की स्थापना होने वाली है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया है कि अब हम डिजिटल बैंक की स्थापना करने की दिशा में बढ़ रहे हैं। इसी साल हम 75 डिजिटल बैंक की स्थापना करने जा रहे हैं। इसमें बैंक के अलावा गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को स्थापित करने की योजना है। आपको बता दें कि फरवरी माह में निर्मला सीतारमण ने देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकों की स्थापना करने की बात कही थी।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि महामारी से पहले, हमने तेजी से डिजिटलीकरण को बढ़ाया और हम वित्तीय समावेश का ऐसा कार्यक्रम लाए, जो दुनिया में पहले कहीं नहीं देखा गया। दुनिया में तीन सबसे बड़े सार्वजनिक डिजिटल मंच सामने आए जो भारत के हैं। ये मंच हैं…आधार, यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और कोविन। आधार जहां सबसे बड़ा विशिष्ट डिजिटल पहचान हैं, वहीं यूपीआई सबसे बड़ा डिजिटल भुगतान परिवेश है। कोविन सबसे बड़े टीकाकरण का मंच है।
ये भी पढ़ें:–Bank account में हुआ है Fraud? आपके खाते से निकाल गए पैसे तो न हों परेशान, ऐसे सिर्फ 10 दिन में मिलेगा पूरा रिफंड
सीतारमण ने कहा कि कम लागत वाले डिजिटल कार्यक्रम से सभी आय श्रेणी में देश के नागिरकों का जीवन सुगम हुआ है। उन्होंने कहा कि महामारी से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के साथ ही सरकार ने आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने और सुधारों को आगे बढ़ाने को लेकर कई कदम उठाये।