All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Digital Buses in Mumbai: देश की पहली डिजिटल बस में जल्द सफर करने का मिलेगा मौका, जानिए खासियत

Digital Buses in Mumbai: 18 अप्रैल से कई जगहों पर स्मार्ट मशीन वाली बसों की ट्रायल शुरू हो चुका है.

Digital Facility in Best Buses: देश में जल्द डिजिटल बस की सुविधाएं शुरू होने वाली है. यह सुविधा मुंबई में चलने वाली बेस्ट बसों में होगी. पिछले कुछ सालों में डिजिटलाइजेशन देश में बहुत तेजी से बढ़ा है. आजकल ज्यादातर लोग अपने सभी कामों को डिजिटल माध्यम से निपटा रहे हैं. ऑनलाइन माध्यम से समय की बचत भी होती है. लोगों की सुविधा को देखते हुए BEST बसों की कई तरह की सुविधाएं ऑनलाइन करने की तैयारी है. तो चलिए हम जानते हैं इस बारे में-

टिकट लेना होगा आसान
BEST में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लगाना पड़ेगा. यात्री बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन टिकट खरीद पाएंगे. बसों में अब नई डिजिटल मशीनें लगाई जाएंगी. इस स्मार्ट मशीनों में टंच से जल्द टिकट बुक हो जाएगा. इस मशीनों को बस के दोनों दरवाजों पर लगाया जाएगा.

इससे यात्रियों को चढ़ते और उतरते दोनों तरफ स्मार्ट कार्ड टंच से टिकट खरीद पाएंगे. इससे यात्रियों की समय की बचत होगी और वह बेवजह लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा.अब यात्रियों के पास एक स्मार्ट कार्ड रहेगी. इससे चढ़ने और उतरते समय दरवाजे पर लगे मशीन पर टंच कराना होगा. इसके बाद पैसे आपके स्मार्ट कार्ड से कट जाएंगे. इसके साथ ही आपके टाइम की भी बचत होगी.

बसों का ट्रायल शुरू
अब प्रशासन ने ऐसी बसों का ट्रायल भी शुरू कर दिया है. 18 अप्रैल से कई जगहों पर स्मार्ट मशीन वाली बसों की ट्रायल शुरू हो चुका है. फिलहाल इस बस की सुविधा को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से NCPA तक के लिए शुरू किया गया है. वाद में इस सेवा को पूरे शहर में विस्तार किया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top