नए वित्त वर्ष के शुरुआती महीने में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के ब्याज दरों में बदलाव किया है। नई दरें 20 अप्रैल 2022 यानी आज से प्रभावी हैं। आइए जानते हैं कि क्या है HDFC की नई दरें-
सामान्य नागरिकों को बैंक 7 दिन से 29 दिन के एफडी पर 2.50% ब्याज दे रहा है। वहीं, 30 दिन से 90 दिन के एफडी पर बैंक 3% ब्याज दे रहा है। नई दरों के अनुसार एचडीएफसी बैंक 91 दिन से 6 महीने के फिक्सड डिपाॅजिट पर 3.50 ब्याज दे रहा है। बैंक सामान्य नागरिकों को अधिकतम 5.60% ब्याज दे रहा है।
फिक्सड डिपाॅजिट की नई दरें (HDFC Fixed Deposit Rates)
7 दिन से 29 दिन की एफडी पर – 2.50%
61 दिन से 90 दिन की एफडी पर – 3%
91 दिन से 6 महीने की एफडी पर – 3.5%
6 महीने एक दिन से 9 महीने की एफडी पर – 4.4%
9 महीने 1 दिन या उससे अधिक लेकिन एक साल से कम के एफडी पर – 4.40%
1 साल – 5.10%
1 साल एक दिन से 2 साल तक के एफडी पर – 5.10%
2 साल एक दिन से 3 साल तक के एफडी पर- 5.20%
3 साल एक दिन से 5 साल तक के एफडी पर- 5.45%
5 साल एक दिन से 10 साल तक के एफडी पर- 5.60%