All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

IMF ने की भारत की तारीफ, कहा- भारत की उच्च वृद्धि दर पूरे विश्व के लिए सकारात्मक

IMF Take on India Growth: आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालीना जॉर्जीवा ने कहा भारत की उच्च वृद्धि दर को केवल देश के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए भी बहुत ही अच्छी खबर बताया है.

IMF Take on India Growth: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालीना जॉर्जीवा ने कहा कि भारत की उच्च वृद्धि दर केवल देश के लिए ही नहीं बल्कि यह दुनिया के लिए भी बहुत ही अच्छी खबर है. उन्होंने कहा कि यह हालिया विश्व अर्थव्यवस्था परिदृश्य के अनुरूप है.

ये भी पढ़ें Nestle Results: मैगी के दाम बढ़ाने के बावजूद नेस्ले इंडिया का मुनाफा घटा, मार्च तिमाही में 594.71 करोड़ रुपये पर आया

IMF ने जताई थी भारत की तेज आर्थिक ग्रोथ की उम्मीद
आईएमएफ ने मंगलवार को 2022 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 8.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया था. इस अनुमान के साथ भारत दुनिया में तीव्र वृद्धि वाली बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश होगा. भारत की वृद्धि दर चीन की 4.4 फीसदी की वृद्धि की तुलना में लगभग दोगुनी होगी. मुद्राकोष ने यहां जारी सालाना विश्व आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट में कहा था कि वैश्विक वृद्धि दर चालू वर्ष में 3.6 फीसदी रहने का अनुमान है. यह 2021 के 6.1 फीसदी से काफी कम है.

आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टलीना जॉर्जीवा ने की भारत की तारीफ
आईएमएफ और विश्व बैंक की सालाना वसंत बैठकों से इतर एक संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को जॉर्जीवा ने कहा, ‘‘भारत उन अर्थव्यवस्थाओं में से एक है जो उच्च दर से बढ़ रही हैं. इस वर्ष के लिए वृद्धि दर 8.2 फीसदी का अनुमान लगाया गया है जो पिछले वर्ष के मुकाबले कुछ कम जरूर है लेकिन यह भारत के लिए बढ़िया है और विश्व के लिए भी सकारात्मक है. दरअसल विश्व के लिए वृद्धि की रफ्तार धीमी पड़ना एक बड़ी समस्या खड़ी कर रहा है.’’

ये भी पढ़ेंजानें इस सरकारी स्कीम के बारे में जिसमें मिलता है 10 हजार रुपये तक का लोन, काम की है ये खबर

जॉर्जीवा ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के साथ भारत नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके अलावा यह देश डिजिटल मुद्रा के क्षेत्र में भी आगे है.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top