All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Grah Kalesh Upay : गृह क्लेश और तनाव को दूर करने के लिए आज करें ये उपाय, बना है शुभ योग

Laxmi Ji Ke Upaye: आज शुक्रवार का दिन है. आज के दिन विशेष संयोग बन रहे हैं. इन शुभ योग में लक्ष्मी जी की पूजा करने से आपकी समस्याएं दूर हो सकती हैं.

Laxmi Ji Ke Upaye:  लक्ष्मी जी की पूजा विधि पूर्वक करने से घर में सुख-शांति आती है. आज शुक्रवार का दिन है. शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी को प्रसन्न के लिए अत्यंत श्रेष्ठ माना गया है. आज के दिन इन उपायों को करके, गृह क्लेश और तनाव जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है.

गृह क्लेश को कैसे दूर करें
गृह क्लेश की स्थिति को अच्छा नहीं माना गया है. गृह क्लेश के कारण व्यक्ति अपना सबकुछ नष्ट कर लेता है. घर में एक प्रकार की नकारात्क ऊर्जा का प्रवेश हो जाता है तो जो घर के प्रत्येक सदस्य को प्रभावित करती है. मन को शांति नहीं मिलती है. मानसिक तनाव सदैव बना रहता है. व्यक्ति अपनी प्रतिभा और धन का सही प्रयोग नहीं कर पाता है. मन सदैव बुरे ख्याल आते रहते हैं. विवाद और तर्क-विर्तक की स्थिति बढ़ जाती है. मान सम्मान में भी कमी आती है. ये सभी निशानी गृह क्लेश की है. यदि इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं आज के दिन ये उपाय अपना सकते हैं-

शुक्रवार की रात सोने से पहले पीतल के पात्र में कपूर को गाय के घी में जलाएं. इस प्रक्रिया को प्रत्येक शुक्रवार को करें.  इसके साथ ही इस मंत्र का एक माला जाप करें-
ऊं क्रां क्रीं क्रूं कालिका दैव्यो शां शीं शूं में शुभ कुरुं

नमक का पोछा
नमक के उपाय से भी नकारात्मक ऊर्जा को बाहर किया जा सकता है. घर में पोछा लगाते समय यदि पानी में एक चम्मच नमक डालें इसके बाद इससे घर के फर्श पर पोछा लगाएं. ऐसा करने से भी गृह क्लेश और तनाव आदि की समस्या से निजात मिलती है. शुक्रवार के दिन नमक पोछा विशेष फलदायी माना गया है.

सोने की सही दिशा का ज्ञान अवश्य रखें
कई बार सोन की दिशा सही न होने के वजह से भी क्लेश और तनाव की स्थिति का निर्माण होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में हमेशा पूर्व की तरफ या फिर दक्षिण की तरफ सिर करके सोना अच्छा बताया गया है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top