All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

PMSBY: केवल 1 रुपये के निवेश में पाएं 2 लाख रुपये तक का बीमा कवर, जल्द से जल्द लें इस इंश्योरेंस का लाभ!

insurance

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Suraksha Bima Yojana) के तहत बीमाधारक को हर साल केवल 12 रुपये खर्च करने होते हैं. इसके बदले उसे 2 लाख रुपये का बीमा मिलता है.

PM Suraksha Bima Yojana: हर समझदार व्यक्ति कमाने के साथ-साथ निवेश और सोशल सिक्योरिटी पर विशेष ध्यान रखता है. कई बार जीवन में आपात स्थिति पैदा हो जाती है जब व्यक्ति किसी बीमारी से ग्रसित हो जाना, दुर्घटना का शिकार हो जाता है. ऐसे में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी परिवार को आर्थिक मदद देती है.  पहले यह माना जाता था कि बीमा पॉलिसी केवल अमीर या मध्यम वर्ग के लोगों ही खरीद सकते है. लेकिन,बदलते समय के साथ सरकार और अलग-अलग बीमा कंपनियां कई ऐसी पॉलिसी लेकर आने लगी जिसे खासतौर पर निम्न आय वर्ग के लोगों को लिए ही बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- Group Term Life Insurance : क्‍या आपने ली है ग्रुप टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी? कम होने वाली है आपकी टेक होम सैलरी

PMSBY में मिलता है इतने लाख का कवर-
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Suraksha Bima Yojana) के तहत बीमाधारक को हर साल केवल 12 रुपये खर्च करने होते हैं. इसके बदले उसे 2 लाख रुपये का बीमा मिलता है.  इस हिसाब से आपको केवल हर महीने 1 रुपये का खर्च करना होता है. गौरतलब है कि इस योजना के तहत अगर की बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में नॉमिनी को 2 लाख का कवर मिलता है. वहीं अगर किसी दुर्घटना में वह विकलांग हो जाता है तो ऐसी स्थिति में भी बामाधारक को 1 लाख तक का आंशिक कवरेज कवर मिलता है.

बीमा खरीदने की पात्रता-
इस योजना की शुरुआत साल 2015 में सरकार द्वारी की गई है. इस स्कीम के जरिए सरकार देश के हर व्यक्ति को सोशल सिक्योरिटी का लाभ देना चाहती. इस स्कीम को लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए. यह बामा पॉलिसी एक टर्म प्लान है जो एक साल के बाद लैप्स कर जाता है. आपको हर साल 12 रुपये जमा करके इसे रिन्यू करवाना पड़ता है. यह स्कीम 1 जून से लेकर 31 मई तक वैद्य रहती है.

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के दाम आज बढ़े या घटे, जानिए यहां लेटेस्ट रेट्स

क्लेम करने का तरीका-
इस बीमा को खरीदने के लिए निवेशकों एक फॉर्म फिल करना पड़ता है. इसके साथ ही अपने खाते की जानकारी भी देनी होती है. ऐसे में 31 मई तक खाताधारक के अकाउंट से 12 रुपये खुद ही कट जाते हैं. बता दें कि अगर बीमाधारक की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में 30 दिनों के अंदर पॉलिसी को क्लेम कर दें. इससे पॉलिसी का सैटलमेंट 60 दिनों के अंदर हो जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top