भारतीय रिजर्व बैंक ने असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा के परिणाम घोषित किए है. आरबीआई ने परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की है. बैंक ने उम्मीदवारों के लिए उनके स्थान और रोल नंबर के अनुसार एक सूची तैयार की है. उम्मीदवारों ने 26 और 27 मार्च 2022 को आरबीआई सहायक परीक्षा में भाग लिया था, वह सभी आरबीआई सहायक प्री रिजल्ट opportunities.rbi.org.in से अपने परिणाम को डाउनलोड कर सकते हैं.
जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर प्रीलिम्स परिणाम सूची में उपलब्ध है, वे अब मुख्य परीक्षा में शामिल हो पाएंगे. मुख्य ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 8 मई 2022 को किया जाएगा. उम्मीदवार असिस्टेंट मेन्स के एडमिट कार्ड को आरबीआई की वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे. उम्मीदवार किसी भी प्रकार की जानकारी के आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं. यह भर्ती अभियान भारतीय रिजर्व बैंक में 950 सहायक पदों को भरेगा.
जानें भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में
रजिस्ट्रेशन की शुरुआत – 17 फरवरी से 08 मार्च 2022.
रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट – 26 और 27 मार्च 2022.
एडमिट कार्ड – 21 मार्च 2022.
परीक्षा परिणाम – 21 अप्रैल 2022.
जानिए कैसे उम्मीदवार डाउनलोड कर पाएंगे अपने परिणाम
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाएं.
- चरण 2: उसके बाद उम्मीदवार रिजल्ट सेक्शन पर जाएं.
- चरण 3: यहां पर उम्मीदवार ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम पर क्लिक करें.
- चरण 4: आखिर में उम्मीदवार आरबीआई असिस्टेंट परिणाम को डाउनलोड करें.