All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Update : भारतीय बाजारों की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 600 अंक टूटा

stock_market

Share Market Update : दो कारोबारी सत्र की तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को फ‍िर से कमजोर शुरुआत की. मार्केट ओपन होने पर सेंसेक्‍स 57,531.95 पर खुला. निफ्टी 50 इंडेक्स ने करीब 150 अंक ग‍िरकर कारोबार की शुरुआत की.

Share Market Update : ग्‍लोबल मार्केट से म‍िले कमजोर संकेत से भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत ग‍िरावट के साथ हुई. हफ्ते के अंत‍िम कारोबारी द‍िन शुक्रवार को 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 57,531.95 अंक पर ओपन हुआ. वहीं 50 अंक वाला न‍िफ्टी 50 इंडेक्‍स भी ग‍िरावट के साथ 17,242.75 पर खुला. निफ्टी 50 ने 150 अंक ग‍िरकर कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलने के कुछ म‍िनट में ही सेंसेक्‍स करीब 650 अंक टूट गया.

निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में HCL Technologies, ONGC और Coal India रहे जबकि निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में Hindalco, Bajaj Auto, M&M, HDFC और Maruti Suzuki रहे. आज के ट्रेडिंग सेशन में 859 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है तो वहीं 1100 शेयरों में बिकवाली का दौर है.

अमेर‍िकी बाजार में ग‍िरावट

शुक्रवार सुबह कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स के 30 शेयर में से 26 में ग‍िरावट देखी गई. इससे पहले अमेरिकी बाजार में डाओ जोंस 370 प्‍वाइंट गिरकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ है. वहीं नैस्डेक 2 प्रत‍िशत टूटा है. आईटी शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है. हालांक‍ि अमेरिकी बाजार की शुरुआत अच्छी हुई थी. नेटफ्लिक्स का शेयर भी 3.5 प्रत‍िशत फिसला है.

इससे पहले गुरुवार को लगातार दूसरे द‍िन भारतीय शेयर बाजार में तेजी आई थी. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्‍स 874 अंक चढ़कर 57,911.68 पर और न‍िफ्टी 256.05 अंक की तेजी के साथ 17,392.60 के स्‍तर पर बंद हुआ था. आपको बता दें इससे पहले लगातार पांच कारोबारी सत्र में सेंसेक्‍स करीब 3 हजार अंक टूटा था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top