All for Joomla All for Webmasters
टेक

ये हैं हाल में लॉन्च हुए Bose के सबसे महंगे हेडफोन, जानिए इनमें क्या है खास

प्रीमियम गैजेट्स खरीदने वालों को लिये एमेजॉन पर मिल रहे हैं सबसे शानदार Headphone. ये Bose के हेडफोन साउंड क्वालिटी में सबसे सुपीरियर हैं और अपने इन फीचर्स की वजह से काफी महंगे भी आते हैं.

Bose Headphone on Amazon:  अपने यूज के लिये या गिफ्ट के लिये सबसे अच्छे हेडफोन खरीदने हैं तो हाल में लॉन्च हुए इन हेडफोन की डील एक बार जरूर चेक करें. Bose के हेडफोन अपने आप में एक स्टाइल स्टेटमेंट है. एमेजॉन पर मिल रहे हैं Bose के वायरलेस Headphone में सबसे बेहतरीन noise cancelling टेक्नॉलोजी है. जानिये इनके फीचर्स की पूरी डिटेल

New Bose QuietComfort 45 Noise Cancelling Headphones – Triple Black

इन हेडफोन की कीमत 32,900 है साथ ही Federal Bank  के कार्ड से पेमेंट करने पर 1500 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. ये वायरलेस हेडफोन अपने फीचर्स की वजह से सबसे प्रीमियम हैं और क्वालिटी में बेस्ट हैं. ये हेडफोन सबसे ज्यादा कंफर्टेबल, साउंड के लिये बेस्ट और लाइटवेट हैं. Bose के इन हेडफोन को ब्लैक और व्हाइट के कलर में लॉन्च किया गया है जिसमें एक का शेड White Smoke है और दूसरे का Triple Black.

Bose के वायरलेस हेडफोन के फीचर्स

  • लुक और डिजान के अलावा इन हेडफोन में सबसे खास है साउंड क्वालिटी. इनमें noise cancelling टेक्नॉलोजी है जिससे बाहर की आवाज सुनाई नहीं आती और इससे बेहद डीप और क्लीयर आवाज में म्यूजिक सुन सकते हैं.
  • इसमें दो Quiet और Aware मोड है जिसमें आप चाहें तो बाहर की बिल्कुल आवाज न सुनने का मोड ऑन कर सकते हैं. Aware Mode में आप चाहें तो थोड़ा बहुत बाहर की आवाजें भी सुन सकते हैं
  • इन हेडफोन में High-fidelity ऑडियो है. साथ ही वॉल्यूम ऑप्टिमाइज्ड  एक्टिव  EQ है जिससे वॉल्यूम का बेलेंस रहता है और वो अचानक कम ज्यादा नहीं होता. इस फीचर की वजह से म्यूजिक ऑन या बंद करने पर bass एक जैसा बना रहता है
  • ये काफी कंफर्टेबल ओवर द ईयर वायरलेस हेडफोन हैं जिनको पूरे दिन आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें  plush सिंथेटिक लैदर लगा और  impact-resistant nylon है जिससे कानों पर कोई प्रेशर नहीं पड़ता. साथ ही इनमें बेहद कम clamping force जिससे काफी आरामदायक है और ड्यूरेबल भी हैं.
  • इन हेडफोन की बैटरी भी काफी अच्छी है और एक बार चार्ज होने के बाद पूरे 24 घंटे तक चलती है. इसमें 15 मिनट का क्विक चार्जर है जिससे ये 3 घंटे तक के लिये चार्ज हो जाती है. इसमें ऑडियो केबल का भी ऑप्शन है जिससे इसे वायर्ड मोड में भी यूज कर सकते हैं
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top