All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को झटका, RBI ने ठोका 36 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए वजह

Central

आरबीआई (RBI) ने शुक्रवार को कहा कि उसने कुछ नियामकीय निर्देशों का पालन न करने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर 36 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

नई दिल्ली. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (Reserve Bank of India) ने शुक्रवार को बताया कि उसने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर 36 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

केंद्रीय बैंक ने 18 अप्रैल 2022 को जारी आदेश में कहा, “भारतीय रिजर्व बैंक ने ‘कस्टमर सुरक्षा – गैरअधिकृत इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग ट्रांजैक्शन में कस्टमर्स की सीमित जिम्मेदारी’ को लेकर कुछ निश्चित दिशानिर्देश जारी किए थे. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर इन दिशानिर्देशों के उल्लंघन को लेकर जुर्माना लगाया गया है.”

ये भी पढ़ेंक्रेडिट कार्ड बंद करने के नये नियम: Credit Card बंद करने की प्रक्रिया में देरी होने पर हर रोज मिलेंगे 500 रुपये

भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि उसने 18 अप्रैल 2022 को जारी किए गए एक आदेश में बैंक पर मॉनेटरी पैनल्टी लगाई है. केंद्रीय बैंक ने कहा कि यह जुर्माना बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 के प्रावधानों के तहत लगाया गया है. रिजर्व बैंक ने बयान में आगे कहा, “यह कार्रवाई नियामकीय अनुपालन में लापरवाही बरतने को लेकर है और इसका बैंक का उसके ग्राहकों के साथ होने वाले लेनदेन और समझौतों के साथ कोई लेना-देना नहीं है.”

आरबीआई की जांच में क्या सामने आया था
बयान में आगे कहा गया है कि रिजर्व बैंक ने 31 मार्च 2020 की वित्तीय स्थिति को लेकर एक निरीक्षण किया था, जिसमें इन निर्देशों का पालन न करने की बात सामने आई. केंद्रीय बैंक की जांच में सामने आया था कि बैंक ने उपयुक्त निर्देशों का पालन नहीं किया है. केंद्रीय बैंक ने कहा कि बैंक ने नोटिफिकेशन की तारीख से 10 वर्किंग डेड के भीतर ग्राहक के अकाउंट में अनाधिकृत इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन में शामिल राशि को नहीं डाला था, जो निर्देशों का उल्लंघन है.

ये भी पढ़ेंBank Holidays In May 2022 : मई में 13 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की हॉलीडे ल‍िस्‍ट; अभी करें प्‍लान‍िंग

आरबीआई ने कहा कि उसने बैंक को एक नोटिस भेजा था, जिसमें उसे सुझाव दिया गया था कि वह इस बात का जवाब दे कि बताए गए निर्देशों के साथ अनुपालन नहीं कर पाने के लिए उस पर जुर्माना क्यों नहीं लगाया जाना चाहिए. नोटिस पर बैंक के जवाब और सुनवाई के बाद आरबीआई ने मौद्रिक जुर्माना लगाया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top