अगर आप अपने सिर में ज्यादा देर तक मेहंदी को लगा छोड़ देंगे तो यह आपको नुकसान भी दे सकती है. आइए जानते हैं कि किस तरीके से मेहंदी अपने बालों को नुकसान भी पहुंचा सकती है.
ज्यादातर लोग अपने सफेद बालों को छुपाने के लिए और अपने बालों को काला, घना दिखाने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल करते हैं. मेहंदी में प्राकृतिक गुण होते हैं जो आपके बालों को कलर करते हैं. वहीं कुछ लोग गर्मियों में सिर को ठंडा रखने के लिए भी मेहंदी को लगाते हैं. मेहंदी लगाने से आपके बालों को कई तरह के फायदे मिलते हैं. जैसे कि हर चीज के दो पहलू होते हैं फायदा और नुकसान ऐसे ही मेहंदी लगाने के भी नुकसान होते हैं. अगर आप अपने सिर में ज्यादा देर तक मेहंदी को लगा छोड़ देंगे तो यह आपको नुकसान भी दे सकती है. आइए जानते हैं कि किस तरीके से मेहंदी अपने बालों को नुकसान भी पहुंचा सकती है.
बालों की चमक पर करती है असर – अगर आपके बाल लंबे हैं और आप बालों में मेहंदी लगाते हैं तो इससे आपकी बालों की शाइनिंग कम हो सकती है. लंबे समय तक बालों में मेहंदी लगाने से बालों की चमक चली जाती है. दरअसल लंबे समय तक बालों में मेहंदी रखने से बालों की नमी कम होने लगती है जिसके कारण बाल अपनी चमक को खो देते हैं.
बालों को बनाती है ड्राई –अगर आप लंबे समय तक अपने बालों में मेहंदी लगा रहे हैं तो जान ले कि आपके बालों को मेहंदी सुखा भी बना सकती है. खासतौर पर अगर आप मेहंदी में तेल मिक्स किए बिना बालों पर इसे अप्लाई कर रहे हैं तो इससे आपके बाल ड्राई और डैमेज हो सकते हैं.
बालों के रंग को करती है खराब- कुछ लोग सिर्फ मेहंदी का इस्तेमाल सर को ठंडक पहुंचाने के लिए करते हैं. ऐसे में अगर आप लंबे समय तक बालों पर मेहंदी लगा रहे हैं तो इससे आपके बालों की रंगत भी बिगड़ सकती है. मेहंदी में बालों का कलर बदलने का गुण होता है लेकिन लंबे वक्त तक मेहंदी बालों में लगाए रखने से आपके बालों का कलर खराब भी हो सकता है. इसीलिए ज्यादा समय तक मेहंदी को अपने बालों पर ना लगे रहने दे.
मेहंदी को कितनी देर सिर पर लगाए रखना चाहिए ?
मेहंदी को सिर पर देर तक लगाए रखने के नुकसान जानने के बाद आप ज़रूर सोच रहे होंगे कि आप को कितनी देर तक बालों पर मेहंदी को लगाना चाहिए. ऐसे में हम आपको बता दें कि बालों को कलर करने के लिए सिर्फ एक से डेढ़ घंटा ही काफी होता है. कभी भी इससे ज्यादा समय तक बालों पर मेहंदी को ना लगाएं. इससे फायदे के बजाय आपको नुकसान भी पहुंच सकता है.