IPL 2022, KKR vs GT And RCB vs SRH: आईपीएल 2022 में आज डबल हेडर खेला जाएगा. दिन के पहले में केकेआर की टक्कर गुजरात टाइंटस से होगी. वहीं, शाम के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने होंगे. इन दोनों मुकाबलों के दौरान मौसम और पिच का मिजाज कैसा होगा, आइए जानते हैं.
नई दिल्ली. आईपीएल 2022 में आज डबल हेडर यानी एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, शाम 7.30 बजे दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा. गुजरात टाइटंस की नजर इस मुकाबले को जीतकर एक बार फिर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने पर होगी. वहीं, कोलकाता जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.
दूसरी तरफ, सनराइजर्स हैदराबाद ने खराब शुरुआत के बाद लय हासिल कर ली है. हैदराबाद ने अपने पिछले 4 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम की कोशिश इस सिलसिले को बरकरार रखने की होगी. वहीं, आरसीबी ने भी लगातार दो मैच जीते हैं. उसकी नजर भी जीत की हैट्रिक पर होगी. दोनों मुकाबलों के दौरान पिच और मौसम का मिजाज कैसा होगा आइए यह जान लेते हैं. पहले बात केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले दिन के पहले मुकाबले की कर लेते हैं.
GT vs KKR मैच में कैसा रहेगा मौसम?
नवी मुंबई में शनिवार को दिन का तापमान 36 डिग्री के आसपास रह सकता है. आद्रर्ता करीब 35 फीसदी रहेगी और दोपहर के वक्त 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बह सकती है. इस वजह से खिलाड़ियों को तेज गर्मी से जरूर राहत मिलेगी. दोपहर का मुकाबला होने की वजह से ओस का असर नहीं रहेगा. इस मैच में बारिश की आशंका भी न के बराबर है.
रन चेज करने वाली टीम ज्यादा मैच जीत रही
जहां तक डीवाय क्रिकेट स्टेडियम के पिच की बात है, तो आईपीएल 2022 में अब तक इस मैदान पर 12 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से 5 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि 7 मौकों पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है. यहां की लाल मिट्टी वाली पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिलता है. इस उछाल की वजह से गेंद भी बल्ले पर अच्छे से आती है. आईपीएल में इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 148 है. हालांकि, मैदान में रन चेज करने वाली टीम की जीत के रिकॉर्ड को देखते हुए दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही करना चाहेंगी.
RCB vs SRH मैच में मौसम कैसा रहेगा?
आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिन का दूसरा मुकाबला मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. शाम के वक्त तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा. हवा की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटा रह सकती है. बारिश की आशंका नहीं है. रात का मुकाबला होने के कारण ड्यू यानी ओस का असर होगा. इसलिए टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करेगा.
पिच का मिजाज कैसा रहेगा?
आईपीएल 2022 में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में अब तक 9 मुकाबले हुए हैं. इसमें 5 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली, जबकि 4 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है. पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस मैदान पर हुआ पिछला मुकाबला लो स्कोरिंग रहा था. पंजाब की टीम 115 रन पर आउट हो गई थी. दिल्ली ने इस लक्ष्य को 57 गेंद रहते 1 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया था.
इस मुकाबले को छोड़ दें, तो ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुए लगभग हर पारी में 170 से अधिक रन का स्कोर बना है. पांच बार टीमों ने 200 से अधिक रन बनाए हैं. यानी बल्लेबाजी के लिए पिच अच्छी है. लेकिन रात का मुकाबला होने की वजह से ओस का असर रह सकता है. इसी वजह से टॉस की भूमिका निर्णायक हो सकती है.