All for Joomla All for Webmasters
राशिफल

Weekly Horoscope 24-30 April 2022: मेष से मीन राशि के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह ? पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

मेष से मीन राशिवालों के लिए अप्रैल महीने में 24 से 30 अप्रैल तक का समय वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

मेष-इस सप्ताह आपकी मानसिक स्थिति अच्छी रहगी.आप सुख सुविधा के लिए धन खर्च करेंगे.आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना है.आप अवरोधों के बावजूद भी आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे. किसी न किसी कारण से आपके संबंधों में भी कुछ वैचारिक मतभेद भी उत्पन्न हो सकते हैं. इस समय आपको किसी भी जल्दबाजी से बचना चाहिए. डायबिटीज और मोटापे की समस्या हो तो खान-पान में सतर्क रहें.

लकी डेट:26,27,28

कलर:पीला,लाल,सफेद

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

वृष-इस सप्ताह इस सप्ताह ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ.परोपकार और सामाजिक कार्य आपको आकर्षित करेंगे.अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएं, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं.पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है,लेकिन आप व आपके बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है. आंखों में जलन हो तो उपचार पर थोड़ा ध्यान देना होगा.

लकी डेट:24,25,30

कलर: भूरा,हरा,काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

मिथुन-इस सप्ताह अपनी क़ाबिलियत का प्रदर्शन कर आप अपने उच्च अधिकारियों को प्रभावित कर सकते हैं जिससे आपको कोई अतिरिक्त ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है. आपका उत्तम कार्य प्रदर्शन ही आपके वेतन में बढ़ोतरी का कारण बनेगा.आपका आत्मविश्वास धन कमाने में सहायक रहेगा. यदि पैसों को लेकर कोई विवाद चल रहा है तो वह दूर होगा. सुबह सवेरे सैर, योगा जैसी जरूरी चीजों को अपनी आदत बनाएं.

लकी डेट:24,25,30

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

ये भी पढ़ें- ये राशि वाले होते हैं अधिक गुस्सैल, इनके क्रोध से बचकर रहें

कर्क- इस सप्ताह आपके अनेक कार्य धीमी किंतु निश्चित गति से आगे बढ़ेंगे.आप मानसिक तौर पर मजबूत बनें.कोई भावनात्मक पहलू आपके रिश्तों में परेशानियाँ खड़ी कर सकता है.सम्पूर्ण वृद्धि के लिए नयी सोच पैदा करें या किसी नयी योजना के बार में विचार करें.बड़े स्तर की योजनाओं में सोच समझकर ही निवेश करें. फेफड़ों को स्‍वस्‍थ रखने के लिए पर्याप्‍त ताज़ी हवा का सेवन करें.

लकी डेट:26,27,28

कलर:पीला,लाल,सफेद,पीला

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सिंह- इस सप्ताह आप सामाजिक मुद्दों को लेकर बहुत व्यस्त रहेंगे.आकस्मिक धन लाभ होगा.वरिष्ठों की मदद, मार्गदर्शन और सहयोग से आपकी स्थिति में सुधार हो सकता है. आपकी आय और पेशेवर मोर्चे पर प्रगति से लोगों के बीच मान-सम्मान मिलेगा.आप सरकार से लाभ की उम्मीद कर सकते हैं.क्रोध पर नियंत्रण रखेंगे तो लाभ होगा. एलर्जी की समस्या से ग्रस्त होने की संभावना है अतः सावधानी अपेक्षित है.नियमित व्यायाम और अच्छी नींद लें.

लकी डेट:26,27,28

कलर:पीला,लाल,सफेद,पीला

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

कन्या-इस सप्ताह आप धीमी गति से आगे बढ़ेंगे.आपके धैर्य की परीक्षा का समय है.धंधे में वृद्धि होगी और आप आर्थिक स्तर पर मजबूत होंगे.नए कार्यों में आपको भाग्य का साथ मिलेगा.लम्बे समय से रुके हुए कार्य संपन्न होंगे व आप राहत की साँस लेंगे.आपका विकास देखकर दूसरे लोगों को आपसे ईर्ष्या हो सकती है.आपके विरोधियों की संख्या भी तेजी से बढ़ेगी लेकिन शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. आप मानसिक शांति के लिए आध्यात्मिक कार्यों में रूचि लें,ऐसी संभावना है.कार्यों में बेमतलब की जल्दबाजी से दूर रहें तो बेहतर होगा.

लकी डेट:24,25,30

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

तुला-इस सप्ताह अपने कौशल के बल पर तरक़्क़ी एवं वेतन वृद्धि प्राप्त करेंगें. आपको सफलता मिलने की प्रबल संभावनाएँ हैं.अपने सहकर्मियों के साथ आपके संबंध काफी अच्छे रहेंगे व आपका मनोबल बढ़ेगा.आप काफी काम करेंगे किंतु आपको नतीजे अपेक्षा के अनुसार प्राप्त नहीं होंगे लेकिन आप बिना चिंता के प्रयास करते रहें. मानसिक तनाव बढ़ सकता है. वाहन चलते समय व मशीनरी से काम करते हुए सतर्कता बरतें.

लकी डेट:24,25,30

कलर: भूरा,नारंगी,काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

ये भी पढ़ें- 3 राशियों को मिलने वाला है छप्‍पर फाड़ पैसा, धन के दाता शुक्र और गुरु खोलेंगे नसीब!

वृश्चिक-इस सप्ताह अपने विरोधियों को पछाड़कर आप आगे बढ़ेंगें.भावनाओं में बहकर किसी भी प्रकार का निवेश करने से बचें.आपको अच्छी प्रगति मिलने की संभावना है.धन कमाने के लिए आप खूब प्रयास करेंगे.प्रगति के लिए आप कोई नई योजना सोच सकते हैं.कोई पुराना उधार दिया धन अचानक वापिस मिलने की भी संभावना है.आमदनी हेतु आपके द्वारा किये गए प्रयास रंग ला सकते हैं.विदेश या दूर स्थल से धन लाभ होने की भी संभावना है. रोग का उचित उपचार न मिलने से आप कष्ट में हो सकते हैं.उपाय के उपरांत आपकी सेहत में सुधार आएगा.

लकी डेट:26,27,28

कलर:पीला,लाल,सफेद,पीला

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

धनु-इस सप्ताह आपका मन उत्साह से पूर्ण रहेगा और कठिन से कठिन समस्या का सामना करने के लिए आप तत्पर रहेंगे.प्रतिभावान होने के साथ-साथ यदि आप थोड़े एक्सप्रेसिव बनें तो सफलताओं के आसमान छूने लगेंगे.भाग्य इस दौरान आपका साथ देगा.अपने कार्यों में आप गंभीरता से लगे रहेंगे.आलस्य का त्याग कर किसी रचनात्मक काम में ध्यान लगाना लाभदायक रहेगा.आकस्मिक कोई सुखद समाचार मिलने से आपका मन प्रसन्न होगा. खान-पान को नियंत्रित कर आप ऐसी तकलीफों से बच सकते हैं.आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा.

लकी डेट:26,27,28

कलर:पीला,लाल,सफेद,पीला

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

मकर-इस सप्ताह आपकी गयी मेहनत का फल आपको अवश्य मिलेगा.सरकारी या निजी क्षेत्र से कोई बड़ा प्रोजेक्ट आपको मिल सकता है.किसी जगह फंसा हुआ आपका धन भी वापिस मिलने की संभावना है.शॉर्टकट या कम मेहनत से धन कमाने का विचार अगर आपके मन में आ रहा है तो इस समय उसे ठंडे बस्ते में डाल दें.यदि आप रियल स्टेट का काम करते हैं, तो दोनों हाथों से लाभ लेने के लिए सतर्क हो जाऐं. आप अपने पर अधिक बोझ न डालें और व्यर्थ की बातों से स्वयं को दूर रखें.संगीत एवं अपनी रुचियों से जुड़े कार्यों में ध्यान लगाएं.

लकी डेट:24,25,30

कलर:भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार

कुम्भ-इस सप्ताह मन को खुश कर देनी वाली घटना घटित होगी. मन प्रफुल्लित रहेगा.नये प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है.धन के लेन—देन से बचें. नुकसान हो सकता है. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा.आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी. स्वयं को चिंता मुक्त रखें और वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.

लकी डेट:24,25,30

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार

मीन-इस सप्ताह आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा.खास कर पेशेवर मोर्चे पर आप एक नई विचारधारा के साथ आगे बढ़ेंगे.आपकी कार्यशैली में भी नवीनता आएगी.बात करें तो वरिष्ठजन आपके काम और कौशल की सराहना करेंगे.आप बेहतर वार्तालाप के माध्यम से वैचारिक तालमेल बना सकेंगे.आपकी स्थिति में सकारात्मक बदलाव आएगा. अभी आप मानसिक उत्साह के लिए प्रियजनों के साथ ज्यादा समय बिताएंगे तो शारीरिक रुप से काफी ऊर्जावान होने का एहसास होगा.

लकी डेट:26,27,28

कलर:पीला,लाल,सफेद,पीला

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top