All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

Punjab News: पंजाब में काला घोड़ा बताकर व्यापारियों ने ठगे 22.65 लाख रुपये, नहलाने पर निकला भूरा रंग

पंजाब में एक व्यक्ति से व्यापारियों ने 22.65 लाख रुपये की ठगी की है. इस शख्स ने व्यापारियों से एक काला घोड़ा खरीदा था, लेकिन जब उसने घोड़े को नहलाया तो वह भूरा निकला.

पंजाब के एक व्यक्ति के साथ एक व्यापारी ने 22.65 लाख रुपये की ठगी की है. व्यापारी ने घोड़े को मारावड़ी काले घोड़ा के नाम पर शख्स को बेचा लेकिन जब उसे नहलाया गया तो घोड़े की असलियत सामने आई. जानकारी के अनुसार पंजाब के संगरूर जिले के एक कपड़ा व्यापारी रमेश सिंह ने एक मारवड़ी नस्ल का काला घोड़ा खरीदा था, लेकिन जब उसने घोड़ा धोया तो उसका काला रंग डाई से ज्यादा कुछ नहीं निकला. इतना ही घोड़े को धोने से काले रंग के नीचे एक हल्का भूरा धब्बा भी दिखाई दिया.

इसके बाद फिर रमेश सिंह को एहसास हुआ कि उन्हें काला मारवाड़ी घोड़े के बजाय एक देसी घोड़ा बेचा गया है. इसके बाद संगरूर जिले के सुनाम कस्बे के कपड़ा व्यापारी रमेश कुमार ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस को दी गई शिकायत में रमेश सिंह ने बताया कि कि उन्हें मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा बेचने के बहाने घोड़ा व्यापारी जतिंदर पाल सिंह सेखों, लखविंदर सिंह और लछरा खान ने देसी घोड़ा देकर ठगा है. 

पुलिस को दी गई जानकारी में रमेश ने कहा कि जब उन्होंने घोड़े को नहलाया तो इसका काला रंग धुल गया और घोड़े का असली भूरा रंग सामने आ गया. रमेश कुमार ने कहा कि उन्होंने स्टड फार्म शुरू करने के लिए काले घोड़े में ज्यादा पैसा लगाया है. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की जानकारी के अनुसार आरोपियों ने नकली नस्ल के घोड़े बेचकर अन्य आठ लोगों को भी ठगा था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top