All for Joomla All for Webmasters
छत्तीसगढ़

Safety Tips: वाहन में आग लगने पर इन बातों का रखें खास ख्याल, जानें बचाव के तरीके

Durg News: अक्सर गर्मियों के दिनों में कार और मोटरसाइकिल में आग लग जाती है. इसका सबसे बड़ा कारण होता है शॉर्ट सर्किट या रेडिएटर में पानी कम होना.

Car Fire Safety Tips: भीषण गर्मी और तपती धूप में अक्सर आपने देखा होगा कि मोटरसाइकिल और कारों में आग (Fire) लग जाती है. कभी-कभी ये आग इतनी तेजी से लगती है कि कार में सवार लोगों को निकलने का भी मौका नहीं मिलता. ऐसे हादसों की वजह से कई लोगों की जलकर मौत (Death) भी हो जाती है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि अगर आप कार या मोटरसाइकिल चला रहे हैं तो किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा. जिससे कार या मोटरसाइकिल या फिर बड़े वाहनों में आग लगने के हादसों से बचा जा सकता है.

क्या है एक्सपर्ट की राय
आग से बचने के लिए लोगों को क्या करना चाहिए इसके लिए हमने ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट आनंद विश्वकर्मा से बात की. आनंद विश्वकर्मा ने बताया कि अक्सर गर्मियों के दिनों में कार और मोटरसाइकिल में आग लग जाती है. इसका सबसे बड़ा कारण होता है शॉर्ट सर्किट या रेडिएटर में पानी कम होना, या फिर गाड़ियों में जो इंडिकेशन दिखाई देता है उसके बारे में जानकारी ना होना. आनंद ने बताया कि समय-समय पर वाहनों के मेंटेनेंस पर ध्यान देना चाहिए और जब भी गाड़ियों में वायर जलने की बदबू आये तो सबसे पहले गाड़ी के इंजन को बंद करें और गाड़ी से बाहर निकल जाएं क्योंकि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग जल्दी लगती है.

संकेत को समझें
आनंद ने बताया कि गाड़ी को जब भी ऑन करेंगे तो मीटर के सामने बैटरी, ब्रेक, पॉवर स्टेयरिंग, इंजन आदि के संकेत दिखाई देते हैं. जैसे ही आप गाड़ी को स्टार्ट करेंगे यह लाइट अपने आप बंद हो जाती है. यदि गाड़ी में किसी भी चीज की कोई तकनीकी खराबी होगी तो गाड़ी स्टार्ट होने पर भी ये संकेत दिखाई देंगे. ऐसा होने पर तुरंत गाड़ी को सर्विस सेंटर लेकर जाएं और उसको चेक कराएं.

वायर जलने की बदबू आये तो क्या करें
कार एक्सपर्ट का कहना है कि गर्मी में गाड़ी हीट होने या स्पार्क होने की समस्या कई बार देखने को मिलती है. ऐसा होने पर गाड़ी से जलने की दुर्गंध आती है. ऐसा कभी भी हो तो सबसे पहले गाड़ी का इंजन बंद कर दें और चाबी को बाहर निकाल लें. इसके बाद तुरंत गाड़ी से बाहर आएं और गाड़ी से 100 मीटर की दूरी पर खड़े हो जाएं. इसके बाद किसी जानकार या कार मैकेनिक को बुलाएं.

गाड़ी का दरवाजा ना खुले तो क्या करें
सुभाष कोचर की कार आग लगने के बाद सेंट्रलाइज लॉक हो गई थी, इसलिए उसमें सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए. ऐसे में हमने पूछा कि कार के अंदर फंसे लोगों को क्या करना चाहिए. आनंद बताते हैं कि अगर आप गाड़ी के अंदर हैं और दुर्घटना के दौरान गाड़ी सेंट्रलाइज लॉक हो जाती है तो गाड़ी के अंदर कांच को तोड़ने का कोई सामान ना हो तो ऐसे में इसका सरल और अच्छा तरीका है कि गाड़ी की सीट में जो हेडरेस्ट लगे होते हैं उसे बाहर निकाल लें. इसके बाद हेडरेस्ट के नीचे लोहे को दो रॉड होते हैं. इन्हीं रॉड के बल आप पूरी ताकत से कांच में मारेंगे तो वो तुरंत टूट जाएगा. इस तरह आप गाड़ी से बाहर आ सकते हैं.

गाड़ी में हमेशा रखें ये समान
कार एक्सपर्ट का कहना है कि गाड़ी से लंबी ड्राइव में जाने से पहले मेडिसिन और खाने-पीने का सामान तो सभी रखते हैं. इसके अलावा भी आप अपनी गाड़ी में लोहे का रॉड या कैंची लेकर जरूर चलें. नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों में ऐसा होता है कि दुर्घटना के समय उनका सेंसर जाम हो जाता है. ऐसे में गाड़ी का ना तो कांच खुलता है, ना डोर, ना सीटबेल्ट इस मुसीबत में ऐसी चीजें रखने से आप आसानी से सीटबेल्ट को काट सकते हैं या फिर कांच को तोड़कर बाहर निकल सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top