All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Bihar Politics: बिहार में जल्द मंत्रिमंडल का होगा विस्तार! तारकिशोर प्रसाद बोले- केंद्रीय नेतृत्व लेगा हमारा फैसला

सहनी के एनडीए से हट जाने के बाद उनके विभाग का कार्यभार उपमुख्यमंत्री के ही पास है. ऐसे में बहुत जल्द मंत्रिमंडल विस्तार होगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व को सारी बातें बता दी गई हैं.

पटना: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (VIP Supremo Mukesh Sahni) के एनडीए (NDA) से अलग होने के बाद नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) में खाली हुई सीट को जल्द भरने का काम किया जाएगा. इस संबंध में मंगलवार को एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व को सारा कुछ बता दिया गया है. बहुत जल्द केंद्रीय नेतृत्व हमारा फैसला लेगा.

दरअसल, सहनी के एनडीए से हट जाने के बाद उनके पशुपालन और मत्स्य विभाग का कार्यभार उपमुख्यमंत्री के ही पास है. ऐसे में बहुत जल्द मंत्रिमंडल विस्तार होगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व को सारी बातें बता दी गई हैं. केंद्रीय नेतृत्व भी इस पर फैसला लेगा.

बेकार बातों पर ना हो बयानबाजी

वहीं, सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के केंद्र की राजनीति में जाने की लेकर हो रहे बयानबाजी के संबंध में तारकिशोर प्रसाद ने कहा, ” यह सब बेकार की बातें हैं. ऐसे में इन सब बेकार की बातों पर हो रही बयानबाजी पर अब विराम लगना चाहिए. जनता ने हमें 2025 तक मैनडेड दिया है. नीतीश कुमार के साथ हम लोगों की सरकार बेहतर चल रही है, इसलिए इस तरह के बयानों का कोई मतलब नहीं है.”

राज्य में बढ़ते आपराधिक घटना को लेकर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि अपराधियों पर सरकार नकेल कसने के लिए लगातार काम कर रही है. समय-समय पर क्राइम की समीक्षा बैठक भी होती है. हमारे मुख्यमंत्री अपराध को रोकने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. पुलिस बल को अत्याधुनिक हथियारों से लैस भी कराया जा रहा है. ताकि आपराधिक घटनाओं को अपराधी अंजाम न दे सकें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top