Indian Railways: रेलयात्रियों का बांद्रा टर्मिनस और इज्जत नगर के बीच का आवागमन आसान बन सकेगा. इस ट्रेन (Train) की शुरुआत 29 अप्रैल से शुरू की जाएगी. ट्रेन के संचालन से महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश राज्यों के बीच रेल यात्रा सुगम और आसान हो सकेगी.
नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे (Indian Railways) ने गर्मियों की छुट्टियों में बांद्रा टर्मिनस के लिए द्विसाप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन ( Biweekly Summer Special Train) चलाने का निर्णय लिया है.
इस ट्रेन के संचालित होने से रेलयात्रियों का बांद्रा टर्मिनस और इज्जत नगर के बीच का आवागमन आसान बन सकेगा. इस ट्रेन (Train) की शुरुआत 29 अप्रैल से शुरू की जाएगी. ट्रेन के संचालन से महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश राज्यों के बीच रेल यात्रा सुगम और आसान हो सकेगी.
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 09005/09006 बांद्रा टर्मिनस-इज्जतनगर-बांद्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचलन किया जा रहा है जिसको 29 अप्रैल से 17 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को बांन्द्रा टर्मिनस से किया जाएगा. वहीं, 30 अप्रैल से 18 जून, 2022 तक प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को इज्जतनगर से 15 फेरों के लिए किया जाएगा. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें:– Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! महाराष्ट्र, गुजरात और यूपी के इन खास शहरों के लिए चलेगी ये समर स्पेशल Train
पूर्वोत्तर रेलवेे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक 09005 बांद्रा टर्मिनस-इज्जतनगर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से 17 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को बांद्रा टर्मिनस से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन मार्ग में बोरीवली से 10.07 बजे, वापी से 12.22 बजे, सूरत से 14.05 बजे, वडोदरा से 16.33 बजे, रतलाम से 20.50 बजे, दूसरे दिन कोटा से 00.45 बजे, गंगापुर सिटी से 02.55 बजे, हिण्डौन सिटी से 03.35 बजे, बयाना से 04.27 बजे, आगरा फोर्ट से 07.00 बजे, टुण्डला से 08.05 बजे, फिरोजाबाद से 08.27 बजे, शिकोहाबाद से 08.42 बजे, मैनपुरी से 09.32 बजे, फर्रूख़ाबाद से 11.10 बजे, कायमगंज से 11.35 बजे, गंजडूण्डवारा से 12.10 बजे, कासगंज से 13.15 बजे, बदायूं से 14.05 बजे, बरेली से 15.13 बजे तथा बरेली सिटी से 15.30 बजे छूटकर इज्जतनगर 15.55 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 09006 इज्जतनगर-बांद्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल से 18 जून, 2022 तक प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को इज्जतनगर से 20.00 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन मार्ग में बरेली सिटी से 20.23 बजे, बरेली से 20.40 बजे, बदायूं सेे 21.22 बजे, कासगंज से 22.55 बजे, गंजडूण्डवारा से 23.35 बजे, दूसरे दिन कायमगंज से 00.17 बजे, फर्रूखाबाद से 01.05 बजे, मैनपुरी से 02.20, शिकोहाबाद से 04.02 बजे, फिरोज़ाबाद से 04.22 बजे, टुण्डला से 05.10 बजे, आगरा फोर्ट से 06.05 बजे, बयाना से 07.57 बजे, हिण्डौन सिटी से 08.22 बजे, गंगापुर सिटी से 08.55 बजे, कोटा से 11.10 बजे, रतलाम से 16.10 बजे, वडोदरा से 21.15 बजे, सूरत से 23.27 बजे, तीसरे दिन वापी से 01.20 बजे तथा बोरीवली से 04.00 बजे छूटकर बांद्रा टर्मिनस 04.45 बजे पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें:– Indian Railways: बिहार-MP, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र रूट की इस ट्रेन में रेलवे करने जा रहा ये बड़ा बदलाव, जानें सबकुछ
इस ट्रेन में एस.एल.आर/डी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.
इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनस और बनारस के बीच भी एक द्विसाप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी. पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से इस संबंध में पहले ही घोषणा की जा चुकी है. यात्री इस ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट बुकिंग कर सकते हैं.
04052 आनन्द विहार टर्मिनस-बनारस द्विसाप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 01 मई से 26 जून 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 04.45 बजे, प्रयागराज जं. 08.00 बजे, जंघई से 09.32 बजे तथा भदोही से 10.17 बजे छूटकर बनारस 11.50 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 04051 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 02 मई से 27 जून, 2022 तक प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को बनारस से 17.30 बजे प्रस्थान कर भदोही से 19.00 बजे, जंघई से 20.02 बजे, प्रयागराज जं. से 21.50 बजे तथा दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 00.20 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 08.05 बजे पहुंचेगी.
इस ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान के 02, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 19 कोच लगाए जाएंगे.