All for Joomla All for Webmasters
टेक

ट्विटर अकाउंट को ऐसे डीएक्टिवेट कर सकते हैं यूजर्स, यहां जानें तरीका

twitter

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आजकल ट्विटर काफी चर्चा में रह रहा है। बीते दिन ही टेस्ला के CEO एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में हासिल कर लिया है। अगर आप इन सबसे थक चुके है और कुछ दिन ट्विटर से आराम पाना चाहते है तो आप किसी भी समय अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट कर सकते हैं। आइये जानते है ट्विटर अकाउंट को कैसे डीएक्टिवेट कर सकते है?

ऐसे डीएक्टिवेट करें अपना ट्विटर अकाउंट

ट्विटर अकाउंट को डीएक्टिवेट करना काफी आसान होता है। यूजर्स वेब ऐप या मोबाइल ऐप से इसे डीएक्टिवेट कर सकते हैं। बता दें कि ये डीएक्टिवेशन 30 दिनों तक चलता है। इस बीच यूजर्स आपने अकाउंट को फिर से एक्टिवेट कर सकते है। 30 दिनों के बाद डीएक्टिवेट किया गया ट्विटर अकाउंट स्थायी रूप से बंद हो जाता है।

वेब पर ट्विटर अकाउंट कैसे डीएक्टिवेट करें

  • सबसे पहले ट्विटर वेब ऐप खोलें।
  • इसके बाद सेटिंग्स और प्राइवेसी”ऑप्शन को चुनें।
  • फिर इसमें अकाउंट ऑप्शन को चुनें।
  • इसके बाद डीएक्टिवेट योर अकाउंट पर क्लिक करें।

मोबाइल ऐप पर ट्विटर अकाउंट कैसे डीएक्टिवेट करें

बता दें कि आईओएस और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म पर डीएक्टिवेट विकल्प उपलब्ध है।

  • अपने फोन पर ट्विटर ऐप खोलें
  • इसके बाद प्रोफ़ाइल आइकन पर क्लिक करें
  • फिर सेटिंग्स और प्राइवेसी ऑप्शन पर टैप करें
  • अब इसमें अकाउंट ऑप्शन को चुनें।
  • इसके बाद डीएक्टिवेट योर अकाउंट पर क्लिक करें।

एक बार इन चरणों का पालन करने के बाद, आपका ट्विटर अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा। ये डीएक्टिवेशन करने के 30 दिनों तक रहता है। लेकिन, यदि आप 30 दिनों तक लॉग इन नहीं करते हैं, तो ट्विटर आपका सारा डेटा मिटा देगा और खाता स्थायी रूप से हटा दिया जाएगा। कंपनी ने अपने एक आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि अपने ट्विटर अकाउंट को डीएक्टिवेट करना इसको स्थायी रूप से हटाने का पहला कदम है। एक बार खाता हटा दिए जाने के बाद, ट्विटर आपको कभी भी पिछले अकाउंट को फिर से एक्टिव करने की अनुमति नहीं देगा, और न ही आपके पास अपने किसी भी पुराने ट्वीट तक पहुंच होगी। ट्विटर को दोबारा इस्तेमाल करने के लिए आपको नया अकाउंट बनाना पड़ता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top