पुलिस लड़की को सिलाव से बरामद कर थाने लाई. उसने पुलिस को बताया कि वो ऑर्केस्ट्रा में काम नहीं करना चाहती. जिन लोगों ने लाया है वो अब उसे घर नहीं जाने देना चाह रहे हैं.
नालंदाः बिहार के नालंदा में यूपी के फिरोजाबाद की लड़की को एक सप्ताह से जबरन रखा गया था. उससे ऑर्केस्ट्रा में डांस करवाया जाता था. इसी बीच लड़की ने पुलिस को 100 नंबर पर फोन कर इसकी जानकारी दी. पुलिस लोकेशन ट्रेस कर पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ. फोन आने के बाद पहुंची पुलिस ने मंगलवार को लड़की को बरामद किया और पूछताछ कर रही है.
ऑर्केस्ट्रा में काम नहीं करना चाहती थी लड़की
पुलिस लड़की को सिलाव से बरामद कर थाने लाई. लड़की का कहना है एक सप्ताह पूर्व इसे यूपी के फिरोजाबाद से ऑर्केस्ट्रा में काम कराने के लिए सिलाव लाया गया था. अब वह काम नहीं करना चाहती है और वापस अपने घर जाना चाहती है, लेकिन साथ काम करने वाले घर जाने से रोक रहे हैं. इसके बाद उसने मदद के लिए 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को इसकी सूचना दी.
दोनों लड़कियों से पुलिस कर रही है पूछताछ
लड़की ने बताया कि उसके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. वहीं जिस लड़की पर घर नहीं जाने देने का आरोप लगा है उसका कहना है कि वो किसी को जबरदस्ती काम नहीं करा रही है. फिलहाल सिलाव थाना पुलिस दोनों लड़कियों से पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के यहां से यह निर्देश मिला कि कोई पूनम शर्मा नाम की लड़की है जो अपने घर जाना चाहती है उसे रोका जा रहा है. इसके बाद दोनों लड़की को थाना पर लाया गया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है.