All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

बैंक या पोस्ट ऑफिस? कहां RD करने पर मिलेगा ज्यादा पैसा, कहां करना चाहिए निवेश? समझिए

रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में पैसा रखने से पहले आपको ये समझ लेना चाहिए कि कौन-सा बैंक कितने प्रतिशत का सालान रिटर्न देता है. प्राइवेट और सरकारी सेक्टर के अलग-अलग बैंक अलग-अलग ब्याज दरें देते हैं. पोस्ट ऑफिस की ब्याज दरें अलग हैं.

नई दिल्ली. रिकरिंग डिपॉजिट (RD) एक तरह से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की तरह ही है. फर्क सिर्फ इतना है कि RD के मामले में आप FD के विपरीत हर महीने पैसा जमा कर सकते हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट में एकमुश्त पैसा जमा करना होता है. तो, कुल मिलाकर आप इसे गारंटीड फिक्स्ड रिटर्न के साथ एक सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के रूप में देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें Northern Railway: दिल्ली आने-जाने वाली ये ट्रेनें हुई कैंसिल, कुछ के रूट और समय भी बदले, चेक करें पूरी डिटेल

लेकिन रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में पैसा रखने से पहले आपको ये समझ लेना चाहिए कि कौन-सा बैंक कितने प्रतिशत का सालान रिटर्न देता है. प्राइवेट और सरकारी सेक्टर के अलग-अलग बैंक अलग-अलग ब्याज दरें देते हैं. समयावधि की बात करें तो तीन से पांच साल तक के लिए जमा पैसे पर ज्यादा रिटर्न हासिल किया जा सकता है.

एसबीआई रिकरिंग डिपॉजिट (SBI RD) पर ब्जाय दरें

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सामान्य लोगों के लिए एसबीआई की ब्याज दरें 5.1 फीसदी से लेकर 5.5 फीसदी तक हैं. वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह आधा फीसदी अधिक है.

एचडीएफसी बैंक रिकरिंग डिपॉजिट (HDFC Bank RD) पर ब्जाय दरें

एचडीएफसी की बैंक की वेबसाइट के अनुसार, आप 1 हजार रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं और उसके बाद 100 के मल्टीप्लाई से निवेश जारी रख सकते हैं. 6 महीने से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए ब्याज दरें 3.5 फीसदी से 5.60 फीसदी तक हैं.

आईसीआईसीआई बैंक रिकरिंग डिपॉजिट (ICICI Bank RD) पर ब्जाय दरें

प्राइवेट सेक्टर का दूसरा सबसे बड़ा बैंक आईसीआईसीआई अपने यहां रिकरिंग डिपॉजिट में पैसा रखने पर 3.50 से लेकर 5.60 फीसदी तक की ब्याज दरें ऑफर करता है.

यह भी पढ़ें LIC IPO : निवेशकों के लिए छह दिन चलेगा ‘उत्‍सव’, पॉलिसीधारकों को हर शेयर पर 60 रुपये का मिलेगा डिस्‍काउंट

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (Post Office RD) पर ब्जाय दरें

डाकघर अथवा पोस्ट ऑफिस में आरडी कराने पर 5 साल की मैच्योरिटी है. आप महज 10 रुपये से पोस्ट ऑफिस में RD शुरू करवा सकते हैं और उसके बाद आप 5 से मल्टीप्लाई की संख्या में जमा करवा सकते हैं. हालांकि यहां पैसा जमा कराने की कोई ऊपरी सीमा नहीं रखी गई है. 5 साल की पोस्ट ऑफिस RD के लिए ब्याज दर सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है. फिलहाल इसके लिए 5.8 फीसदी सालाना (क्वार्टरली कम्पाउंडेड) है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top