EPFO: उमंग ऐप पर अगर आप ईपीएफ (epf account) से पेंशन पाते हैं तो आप अपने पासबुक की डिटेल जान सकते हैं. अपना जीवन प्रमाण पत्र सबमिट कर सकते हैं. अपनी शिकायत का स्टेटस भी जान सकते हैं.
EPFO: अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो जाहिर है आपका ईपीएफ अकाउंट (epf account) भी है. आप हर महीने अपनी सैलरी से पीएफ में एक तय अमाउंट का योगदान करते हैं. कभी-कभी आपको अपने ईपीएफ अकाउंट से जुड़े कुछ काम करने होते हैं. यह सारे काम आप चाहें तो भारत सरकार की ऑफिशियल उमंग ऐप (UMANG App) पर भी कर सकते हैं. ईपीएफओ की सर्विस एकमात्र उमंग ऐप पर उपलब्ध है.
कर्मचारी से जुड़ी कई सर्विस है उपलब्ध
उमंग ऐप पर कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई सर्विस उपलब्ध है. इसमें आप पासबुक देख सकते हैं. क्लेम कर सकते हैं. किए गए क्लेम को ट्रैक कर सकते हैं. अपना यूएएन नंबर एक्टिवेट और अलॉटमेंट जान सकते हैं. कोविड-19 क्लेम कर सकते हैं. फॉर्म 10सी यानी स्कीम सर्टिफिकेट ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- LIC Nominee Change: एलआईसी पॉलिसी में चेंज करना है नॉमिनी का नाम? फॉलो करें यह आसान प्रोसेस
आम जानकारी भी ले सकते हैं
अगर आपको जानना हो कि आपके नजदीक ईपीएफओ (EPFO) का ऑफिस कहां है तो यह जान सकते हैं. अपने अकाउंट (epf account) की डीटेल एसएमएस और मिस्ड कॉल से जान सकते हैं. आप चाहें तो अपने रेमिटेंस की भी जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा आप TRRN स्टेटस भी जान सकते हैं. ई-केवाईसी से जुड़ी सर्विस यानी आधार को भी लिंक करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- PNB One App: पीएनबी में ओपन करना है FD अकाउंट तो फॉलो करें यह आसन प्रोसेस, घर बैठे होगा काम!
पेंशनर के लिए भी है सुविधा
उमंग ऐप (UMANG App) पर अगर आप ईपीएफ (epf account) से पेंशन पाते हैं तो आप अपने पासबुक की डिटेल जान सकते हैं. अपना जीवन प्रमाण पत्र सबमिट कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप चाहें तो पेंशन पेमेंट ऑर्डर भी जमा कर सकते हैं. पेंशनर्स के अलावा अगर किसी ईपीएफ अकाउंट होल्डर को अपनी कोई शिकायत दर्ज करानी है तो वह भी हो सकता है. अपनी शिकायत को लेकर रिमाइंडर भी डाल सकते हैं. अपनी शिकायत का स्टेटस भी जान सकते हैं.