All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर, लखनऊ से चलेगी डबल डेकर ट्रेन, जानें कब से होगी इसकी शुरुआत

Indian Railways: पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से लखनऊ जंक्शन (Lucknow Junction) और आनंद विहार टर्मिनस (Anand Vihar Terminus) के बीच एक डबल डेकर ट्रेन (Double Decker Train) का संचालन करने का निर्णय लिया गया है. आगामी 10 मई से अगले आदेशों तक चलने वाली यह ट्रेन सप्ताह में 4 दिन संचालित की जाएगी.

नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से लखनऊ जंक्शन (Lucknow Junction) और आनंद विहार टर्मिनस (Anand Vihar Terminus) के बीच एक डबल डेकर ट्रेन (Double Decker Train) का संचालन करने का निर्णय लिया गया है. आगामी 10 मई से अगले आदेशों तक चलने वाली यह ट्रेन सप्ताह में 4 दिन संचालित की जाएगी. इस ट्रेन के संचालित होने से लखनऊ और दिल्ली आने जाने वाले यात्रियों का सफर आसान और सुगम बन सकेगा. रेलवे कई रूटों पर इस तरह की ट्रेन संचाल‍ित कर रहा है और तमाम रूटों पर भी इसकी शुरूआत की जाएगी.

यह भी पढ़ेंRailways Travel Insurance : महज कुछ पैसे में होता है यह बीमा, 10 लाख का मिलता है कवर

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 12583/12584 लखनऊ जं.-आनन्दविहार टर्मिनस-लखनऊ जं. डबल डेकर ट्रेन की शुरूआत की जा रही है.इसका संचालन 10 मई से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार तथा रविवार को लखनऊ जं. एवं आनन्दविहार टर्मिनस से किया जाएगा.

इस ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा.

प्रवक्ता के मुताबिक 12583 लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनस डबल डेकर ट्रेन 10 मई, 2022 से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार तथा रविवार को लखनऊ जं. से 04.55 बजे प्रस्थान करेगी. और मार्ग में बरेली से 08.25 बजे, मुरादाबाद से 10.08 बजे तथा गाजियाबाद से 12.23 बजे छूटकर आनन्दविहार टर्मिनस 12.55 बजे पहुँचेगी.

यह भी पढ़ेंIndian Railways: काम की खबर, इन 36 जोड़ी ट्रेनों में होने जा रहा बड़ा बदलाव, यात्र‍ियों को म‍िलेगा ये फायदा, जानें सबकुछ

वापसी यात्रा में 12584 आनन्द विहार टर्मिनस-लखनऊ जं. डबल डेकर ट्रेन 10 मई, 2022 से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार तथा रविवार को आनन्दविहार टर्मिनस से 14.05 बजे प्रस्थान करेगी. मार्ग में यह गाजियाबाद से 14.35 बजे, मुरादाबाद से 16.58 बजे तथा बरेली से 18.24 बजे छूटकर लखनऊ जं. 22.30 बजे पहुँचेगी.

इस ट्रेन में वातानुकूलित कुर्सीयान के 08 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोच सहित कुल 10 कोच लगाये जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top