डाक विभाग ने ऑनलाइन माध्यम से एनपीएस सेवाएं देना शुरू किया है. यह भारत सरकार की एक स्वैच्छिक पेंशन योजना है. डाक विभाग का दावा है कि उसका एनपीएस सेवा शुल्क सबसे कम है.
ये भी पढ़ें– पीपीएफ योजना: हर महीने PPF में करें 1,000 रुपये का निवेश, मिलेंगे 18 लाख रुपये से अधिक, जानें- कैसे?
डाक विभाग से ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) की सदस्यता ली जा सकती है. एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई. डाक विभाग द्वारा (DOP) राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस-सभी नागरिक मॉडल योजना) उपलब्ध कराई जाती है. यह भारत सरकार की एक स्वैच्छिक पेंशन योजना है, जिसका प्रबंधन पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा 2010 से अपने नामित डाकघरों के माध्यम से किया जाता है.
बयान में कहा गया, ‘‘डाक विभाग ने अब 26 अप्रैल, 2022 से ऑनलाइन माध्यम से एनपीएस की सदस्यता प्रदान करनी शुरू की है.’’ अब 18-70 वर्ष के आयु वर्ग के भारतीय नागरिक डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ‘राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली-ऑनलाइन सेवाएं’ खंड में जाकर ऑनलाइन सुविधा का लाभ ले सकते हैं.’
ये भी पढ़ें– पीएम किसान सम्मान योजना: जानें- कब आपके खाते में आएगी 11वीं किस्त की रकम, 12.35 करोड़ है लाभार्थियों की संख्या
बयान में कहा गया है, ‘‘एनपीएस ऑनलाइन के तहत ग्राहकों को नए पंजीकरण, शुरुआती/बाद के योगदान और एसआईपी विकल्प जैसी सुविधाएं न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध हैं.
डाक विभाग का दावा है कि उसका एनपीएस सेवा शुल्क सबसे कम है.