All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Aadhaar Card Update: आधार सेंटर का लगाना है पता तो इस नंबर पर करें कॉल! जल्द होगा काम

Aadhaar Card: आधार सेवा केंद्र में कॉल करने पर आपको किसी तरह का शुल्क नहीं देना होता है क्योंकि यह टोल फ्री नंबर होता है.

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला दस्तावेज है. भारत में आधार कार्ड योजना की शुरुआत साल 2009 में तत्कालीन सरकार द्वारा की गई थी. आजकल के समय में आधार कार्ड का इस्तेमाल भारत में लगभग हर जगह किया जाता है. बच्चों के स्कूल के एडमिशन से लेकर कॉलेज के एडमिशन तक, ट्रैवलिंग के दौरान, प्रॉपर्टी खरीदने के लिए, बैंक अकाउंट खोलने के लिए हर जगह आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी पढ़ें- ICICI Bank ने FD की ब्याज दरों में किया इजाफा, अब ग्राहकों को मिलेगा इतना लाभ!

UIDAI आधार में देता है अपडेट की सुविधा
आधार कार्ड की बढ़ती उपयोगिता के कारण इसे अपडेट रखना बहुत जरूरी है. ऐसे में कई बार हमें आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर, फोटो, डेट ऑफ बर्थ आदि जानकारी अपडेट कराने के लिए आधार केंद्र की जरूरत पड़ती है. ऐसे में आपने घर के पास के आधार केंद्र के जानकारी प्राप्त करने के लिए UIDAI ने एक नई सुविधा की शुरुआत की है. UIDAI ने ग्राहकों को एक नंबर बताया है जिस पर कॉल करके आप आसानी से अपने घर के निकट के आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

बता दें कि UIDAI ने इस मामले पर ट्वीट करके जानकारी दी है कि ग्राहक आधार केंद्र की सेवा प्राप्त करने और अपने घर के नजदीकी आधार केंद्र की लोकेशन प्राप्त करने के लिए आप टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंLIC IPO: 17 मई को पता चलेगा कितना बनेगा पैसा! निवेश से पहले जानिए आपके काम की 10 जरूरी बातें

जानें कॉल करने का समय
गौरतलब है कि आधार सेवा केंद्र में कॉल करने पर आपको किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा क्योंकि यह टोल फ्री नंबर होता है. इसके साथ ही आप इस पर 24 घंटे में कभी भी कॉल कर सकते हैं. वहीं  कॉल सेंटर प्रतिनिधि से आप सोमवार से शनिवार तक सुबह सात बजे से रात 11 बजे तक बात कर सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top