ICICI Bank FD Rates: आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 1 साल की एफडी से लेकर 389 दिनों की एफडी पर अब 4.35 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है. पहले यह ब्याज दर केवल 4.30 प्रतिशत था.
ICICI Bank Fixed Deposit Rates: पिछले कुछ समय में बहुत से बैंकों ने अपने यहां की फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. कई सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक दोनों ही अपने यहां की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर का बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने एक बार फिर अपने यहां की एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.
ये भी पढ़ें- LIC IPO: 17 मई को पता चलेगा कितना बनेगा पैसा! निवेश से पहले जानिए आपके काम की 10 जरूरी बातें
बैंक ने अपने यहां ग्राहकों को 2 से 5 करोड़ की एफडी पर 5 और 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की घोषणा की है. बैंक ने बताया है कि इस बढ़ी हुई ब्याज दरों को 28 अप्रैल 2022 से लागू कर दिया गया है. बैंक ने अपनी वेबसाइट पर एफडी पर मिलने वाले ब्याज दरों की जानकारी साझा की है.
इस अवधि की एफडी पर 5 बेसिस प्वाइंट की गई बढ़ोतरी
आपको बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 1 साल की एफडी से लेकर 389 दिनों की एफडी पर 4.35 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं पहले यह ब्याज दर केवल 4.30 प्रतिशत था. बैंक ने 1 साल से लेकर 389 दिनों की एफडी पर करीब 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. वहीं बैंक अब 15 महीने से लेकर 18 महीने की एफडी पर 4.45 प्रतिशत का ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. पहले यह ब्याज दर केवल 4.4 प्रतिशत था. इसमें भी 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है.
ये भी पढ़ें- बिजली संयंत्रों में ‘कोयला संकट’ को देखते हुए रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, 24 मई तक पैसेंजर ट्रेनों के 670 फेरे रद्द
इस अवधि की एफडी पर 10 बेसिस प्वाइंट की गई बढ़ोतरी
वहीं बैंक ने 18 महीने से लेकर 2 साल की एफडी पर भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. इसमें बैंक ने 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. पहले बैंक 18 महीने से लेकर 2 साल की एफडी पर करीब 4.5 प्रतिशत ब्याज दर देता था. अब बैंक ने इसे बढ़ाकर 4.6 प्रतिशत कर दिया है. वहीं 2 साल से लेकर 3 साल की एफडी पर यह ब्याज दर 4.6 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.7 प्रतिशत तक कर दिया है. वहीं बैंक ने 3 साल से लेकर 5 साल की एफडी पर 4.80 प्रतिशत और 5 से 10 साल की एफडी पर 4.8 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इन दोनों अवधि में बैंक ने 10 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है.