All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: गुजरात, महाराष्‍ट्र और ह‍िमाचल आने-जाने वाली इन ट्रेनों में होगा बदलाव, यात्र‍ियों को म‍िलेगा बड़ा फायदा

Indian Railways: उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) ने चार जोड़ी ट्रेनों (Trains) में यात्र‍ियों की सुविधा के ल‍िए व‍िभ‍िन्‍न श्रेणी में अस्‍थाई कोच की बढ़ोतरी करने का न‍िर्णय ल‍िया है. यह ट्रेनें खासकर गुजरात, महाराष्‍ट्र, ह‍िमाचल प्रदेश, राजस्‍थान, हर‍ियाणा और द‍िल्‍ली राज्‍यों के बीच संचाल‍ित होती हैं. इनमें अत‍िर‍िक्‍त अस्‍थाई कोचों की बढ़ोतरी होने से यात्र‍ियों को इन राज्‍यों के प्रमुख शहरों का आवागमन करने के ल‍िए ज्‍यादा बर्थ उपलब्ध हो सकेंगी.

नई द‍िल्‍ली. रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) की ओर से बड़ा फैसला ल‍िया गया है. रेलवे ने चार जोड़ी ट्रेनों (Trains) में यात्र‍ियों की सुविधा के ल‍िए व‍िभ‍िन्‍न श्रेणी में अस्‍थाई कोच बढ़ाने का न‍िर्णय ल‍िया है. यह ट्रेनें खासकर गुजरात, महाराष्‍ट्र, ह‍िमाचल प्रदेश, राजस्‍थान, हर‍ियाणा और द‍िल्‍ली राज्‍यों के बीच संचाल‍ित होती हैं.

ये भी पढ़ें–  Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! अहमदाबाद रूट की इन ट्रेनों को रेलवे ने किया 7 मई तक कैंसिल, पढ़ें पूरी डिटेल

इनमें अत‍िर‍िक्‍त अस्‍थाई कोचों की बढ़ोतरी से यात्र‍ियों को इन राज्‍यों के प्रमुख शहरों का आवागमन करने के ल‍िए ज्‍यादा बर्थ उपलब्ध हो सकेंगी. और उनका रेल सफर सुगम और आरामदायक बन सकेगा. उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये 4 जोड़ी रेलसेवाओं के कोचों में अस्थाई कोच की बढ़ोतरी की जा रही है जो न‍िम्‍नानुसार प्रभावी रहेगी:-

1. ट्रेन सं. 12957/58, अहमदाबाद-नई दिल्ली-अहमदाबाद राजधानी एक्सप्रेस में अहमदाबाद से दिनांक 28.04.22 से 30.05.22 तक एवं नई दिल्ली से दिनांक 29.04.22 से 01.06.22 तक 1 थर्ड एसी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

2. ट्रेन सं. 09037/38, बान्द्रा टर्मिनस-बाडमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 29.04.22 से 13.05.22 तक एवं बाड़मेर से दिनांक 30.04.22 से 14.05.22 तक 1 थर्ड एसी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

ये भी पढ़ें–  Railways Travel Insurance : महज कुछ पैसे में होता है यह बीमा, 10 लाख का मिलता है कवर

3. ट्रेन सं. 09039/40, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 04.05.22 से 11.05.22 तक एवं अजमेर से दिनांक 05.05.22 से 12.05.22 तक 1 थर्ड एसी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

4. ट्रेन सं. 19717/18, साबरमती-दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस रेलसेवा में साबरमती से दिनांक 01.05.22 से 31.05.22 तक एवं दौलतपुर चौक से दिनांक 02.05.22 से 01.06.22 तक 1 द्वितीय शयनयान कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top